×

बदमाशों ने रोजा खोलने जा रहे कारोबारी को घर में घुसकर गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

By
Published on: 31 May 2017 9:30 AM IST
बदमाशों ने रोजा खोलने जा रहे कारोबारी को घर में घुसकर गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत
X

mahmood allhabad

इलाहाबाद: इलाहाबाद में एक कारोबारी को फ़िल्मी अंदाज़ में उसके ही घर में गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। कारोबारी पर उसके ड्राइंग रूम में घुसकर उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जब वह रोज़ा खोलने की तैयारी कर रहा था। दोनों अज्ञात हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर बैठकर आराम से भाग निकले। कारोबारी को फ़िल्मी अंदाज़ में किसने और क्यों क़त्ल किया, फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सका है।

आशंका जताई जा रही है कि कारोबारी का क़त्ल सियासी रंजिश में किया गया है। मृतक कारोबारी की पत्नी इलाके की ग्राम प्रधान है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मृतक कारोबारी प्रापर्टी के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था। एक जमीन को लेकर उसका अपने पड़ोसी से विवाद हुआ था, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया था। ह्त्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव फ़ैल गया। मौके पर सैकड़ों की भीड़ जुटी। हालांकि अफसरों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।

कहां की है यह घटना

-यह वारदात इलाहाबाद शहर से नजदीक नैनी इलाके की है।

-यहां प्रापर्टी का कारोबार करने वाले पैंतीस साल के महमूद अहमद शाम साढ़े पांच बजे रोजा खोलने की तैयारियों में जुटे हुए थे।

-तभी उनके घर के ड्राइंग रूम में दो अज्ञात हमलावर घुसे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

-महमूद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

-पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई एंगल पर छानबीन की जा रही है।

-जल्द ही हमलावरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आगे की स्लाइड में देखिए व्यापारी की ह्त्या से जुड़ी अहम तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए व्यापारी की ह्त्या से जुड़ी अहम तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए व्यापारी की ह्त्या से जुड़ी अहम तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए व्यापारी की ह्त्या से जुड़ी अहम तस्वीरें



Next Story