×

बदमाशों का दुस्‍साहसः दो साधुओं की ईंट से कूच-कूच कर की हत्‍या

By
Published on: 27 Sept 2016 2:13 PM IST
बदमाशों का दुस्‍साहसः दो साधुओं की ईंट से कूच-कूच कर की हत्‍या
X

अमेठी: जगदीशपुर क्षेत्र में बदमाशों ने दो साधुओं की ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं।

क्‍या है पूरा मामला

-बाबूपुर सरैयां गांव निवासी चन्द्रमणि मिश्रा (52) तथा सीताराम रैदास (50) घाती बाबा पुल के नीचे एक मंदिर की कुटिया में रहते थे।

-दोनों का शव सुबह उनकी कुटिया से बरामद किया गया।

-बदमाशों ने दोनों की ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी है।

-उनका बैग और सामान मंदिर से दो किलोमीटर दूर बरामद किया गया है।

-इस दोहरे हत्याकांड की खबर पाकर डीआईजी रेंज फैजाबाद भी मौके पर पहुंचे।

-पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।



Next Story