×

झांसी-कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा, बदमाशों ने टोल कर्मचारी से लूटे एक करोड़

By
Published on: 13 Oct 2016 5:57 AM GMT
झांसी-कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा, बदमाशों ने टोल कर्मचारी से लूटे एक करोड़
X

झांसीः बुन्देलखण्ड के झांसी में मोंठ टोल बैरियल से एक करोड़ रुपए बैंक में जमा करने जा रहे कर्मचारी को तमंचाधारी बदमाशों ने लूट लिया। बदमाश कर्मचारी से उसकी कार भी छीनकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

पैसे के साथ कार भी लेकर भागे बदमाश

झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में स्थित टोल बैरियर पर राजेश कुमार काम करता है। सुबह वह बैरियल से एक करोड़ रुपए नकद लेकर बैंक में जमा करने के लिए मारुति कार यूपी 93 एच 3295 से झांसी की ओर आ रहा था। पुलिस के अनुसार राजेश अभी चिरगांव बाईपास से गुजर ही रहा था। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवर टेक कर कार को रोक लिया।

इससे पहले राजेश कुमार कुछ समझता। बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी कार छीन ली और भाग गए। कार में बैंक में जमा करने के लिए एक करोड़ रुपए रखे हुए थे। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई।

क्या कहते हैं एसपी सिटी?

हमें एक करोड़ रुपए और कार बदमाशों द्वारा लुटे जाने की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई है।

Next Story