×

गोरखधाम एक्सप्रेस में डकैती, मौके पर पहुंचे RPF जवानों पर बदमाशोंं की फायरिंग

By
Published on: 16 Aug 2016 3:30 PM IST
गोरखधाम एक्सप्रेस में डकैती, मौके पर पहुंचे RPF जवानों पर बदमाशोंं की फायरिंग
X

कानपुरः तिरुअनंतपुरम से गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन मेंं मंगलवार को डकैतों ने धावा बोल दिया। गोविंदपुरी स्टेशन के निकट आउटर पर असलहों से लैस डकैतों ने ट्रेन के एस-2 व एस-3 कोच मेंं आधा दर्जन यात्रियों से लूटपाट की। सूचना पर जब आरपीएफ़ जवान मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी और भाग निकले।

-गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस मंगलवार को गोविंद पुरी स्टेशन के पहले सिग्नल ना होने पर आउटर पर रुकी थी ।

-तभी 6-7 डकैत मुंंह बांंधे हुए असलहों से लैस होकर ट्रेन के एस-2 व एस-3 कोच मे घुसे और वहांं पर मौजूद यात्रियों से मारपीट करके लूटपाट करने लगे।

-जब लोगोंं ने शोर मचाया तो आरपीएफ़ के जवान तुरंत पहुंंचे ।

-डकैतों ने इन जवानोंं पर तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया और लूटपाट करके फरार हो गए।

-ट्रेन कानपुर के गोविंंदपुरी स्टेशन पहुंंची तो वहांं पर मौजूद जीआरपी के दरोगा ने वारदात के शिकार यात्रियों को लौटा दिया।

-लूटपाट का शिकार लोगोंं ने मामले की शिकायत लखनऊ मेंं दर्ज कराई है।

कानपुर के जीआरपी ,सीओ आर के मिश्रा ने क्‍या कहा

-ट्रेन मे गोविंद पुरी स्टेशन के पहले आउटर पर डकैती की वारदात हुई है।

-बदमाशों ने आरपीएफ़ जवानोंं पर फायरिंग भी की है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।

-एक सागर गैंग है जो ट्रेनों में डकैती की वारदातों कोो अंजाम देता है।

-उनकी तलाश की जा रही है यह 15 दिनों के अन्दर दूसरी घटना है।

15 दिन पहले हुई थी वारदात

-बीते 5 अगस्त को तिरुअनंतपुरम से गोरखपुर जाने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस में लूट हुई थी ।

-लालपुर और पनकी स्टेशन के बीच आउटर पर डकैतों ने सुबह असलहों से लैस होकर ट्रेन के एस 10 कोच पर धावा बोल दिया था।

-यात्रियों से लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए थे।



Next Story