×

दुकानदार ने मांगा मछली का पैसा, गुस्‍साए दबंगों ने मार दी गोली

Newstrack
Published on: 4 May 2016 9:52 AM IST
दुकानदार ने मांगा मछली का पैसा, गुस्‍साए दबंगों ने मार दी गोली
X

रायबरेलीः कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र के शहर कोतवाली में मछली मंडी में दबंगों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। दुकानदार का गुनाह बस इतना था कि उसने मुफ्त मे मछली देने से मना कर दिया था। गोली चलते ही बाजार मे भगदड़ मच गई। आस-पास के लोगों ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे।

यह भ्‍ाी पढ़ें... आजमगढ़ः जमीनी विवाद में दबंगों ने 2 भाइयों को मारी गोली

क्‍या है मामला

-शहर कोतवाली की मछली मंडी में अमरदीप मछली का कारोबार करता है।

-वह रोज बाजार में मछली बेचता है।

-करीब तीन लोग उसकी दुकान पर आए और मछली मांगी।

-उसने मछली दे दी। मछली लेकर वो तीनों चल दिए जब अमरदीप ने पैसा मांगा तो दबंग उसे गाली देने लगे।

यह भी पढ़ें... VIDEO: पानी बर्बाद करने से किया मना तो दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई

-कुछ ही देर बाद वो फिर अमरदीप के पास पहुंचे और उसे गाली देते हुए पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

-अमरदीप के हांथ पर गोली लगी और वो वहीं गिर पड़ा उसे मरा समझकर दबंग मौके से फरार हो गए।

-आनन-फानन में पड़ोसी दुकानदारों ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी।



Newstrack

Newstrack

Next Story