×

चुनावी रंजिशः बदमाशों ने ग्राम प्रधान को मारी गोली, मौत के बाद बवाल

Newstrack
Published on: 29 May 2016 10:05 AM IST
चुनावी रंजिशः बदमाशों ने ग्राम प्रधान को मारी गोली, मौत के बाद बवाल
X

[nextpage title="next" ]

pradhan family घटना के बाद रोते परिजन, ग्राम प्रधान की फाइल फोटो लाल घेरे में

कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र सह्ज्योरा गांव में कार सवार बदमाशों ने शनिवार देर रात ग्राम प्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें मौके पर उनकी मौत हो गई। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों और परिजनों को हुई तो हजारों की संख्या में इकठ्ठा भीड़ ने बवाल शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने हालत पर काबू पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस हत्या को चुनावी रंजिश से जोड़ कर देख रही है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए पूरा मामला...

[/nextpage]

यह भी पढ़ें... VIDEO:रंगदारी न देने पर व्यापारी को मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

[nextpage title="next" ]

family

क्‍या है मामला

-चौबेपुर थाना क्षेत्र सह्ज्योरा ग्राम प्रधान अनूप बेरिया(42) इस साल चुनाव में भारी मतों से जीते थे।

-परिवार में पत्नी ऊषा बेटी प्रिया बेटा अविराज और समर्थ हैं।

-जानकारी के मुताबिक रात करीब 8:30 बजे वह गांव लौट रहे थे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए पूरा मामला...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

pradhan घटना के बाद ग्राम प्रधान

-गांव के मोड़ के पास आए कार सवार युवकों ने बाइक में टक्कर मारकर अनूप को गिरा दिया।

-जब तक वे संभल पाते कार सवार युवकों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं।

-एक गोली सिर व तीन गोली सीने में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए पूरा मामला...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

spot

-फायरिंग होने की आवाज सुनकर रघुनाथपुर व पचोर गांव से ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़े तो हमलावर भाग निकले।

-घटना के बाद गांव में तनाव और बवाल की आशंका के चलते एसपी ग्रामीण,कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए पूरा मामला...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bheed

भाई संजीव बेरिया ने बताया

-प्रधानी के चुनाव में विरोधी संतोष बेरिया चुनाव हार गया था।

-इसको लेकर वह रंजिश मान रहा था और कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था।

-उसने आरोप लगाया कि रात में घर लौट रहे ग्राम प्रधान भाई की संतोष ने गोली मार कर हत्या कर दी।

-वहीं एसपी ने बताया है कि सहज्योरा गांव के प्रधान को कार सवार हमलावरों ने हत्या कर दी है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए पूरा मामला...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

police

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story