×

बेखौफ बदमाशों ने छीन ली महिला की चेन, बेटे को लेने गई थी स्‍कूल

By
Published on: 6 Sept 2016 8:29 PM IST
बेखौफ बदमाशों ने छीन ली महिला की चेन, बेटे को लेने गई थी स्‍कूल
X

मथुरा: यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की मुस्‍तैदी की पोल एक बार फिर खुल गई है। बेखौफ बदमाश महिलाओं को निशाना बनाकर आसानी से फरार हो जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है। थाना कोसी कला से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की चेन छीन ली और फरार हो गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

क्‍या है पूरा मामला

-थाना कोसी कला के पास मंगलवार को अनीता नाम की महिला स्कूल से आ रहे अपने बच्चे को लेने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।

-तभी वहां पल्सर सवार दो बदमाश आकर रुके, अनीता कुछ समझ पाती इससे पहले वह चेन छीनकर भाग गए ।

-ये घटना कोसी के सबसे पॉस इलाका कहे जाने वाले आर्य नगर में हुई।

-अनीता एक प्राइवेट नसिंग होम में नर्स का काम करती है।

-यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

-फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है।



Next Story