TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सपाइयों की दबंगई, थाने में किया हंगामा, मीडिया को भी दी जमकर गालियां

shalini
Published on: 22 May 2016 10:35 AM IST
सपाइयों की दबंगई, थाने में किया हंगामा, मीडिया को भी दी जमकर गालियां
X

कानपुर: कानपुर में सपा जिला अध्यक्ष महिला सभा के बेटे व उनके साथ के लोगों ने वर्चस्‍व के झगड़े में पहले एक युवक के घर जमकर तोड़फोड़ की। बाद में थाने में पुलिस के सामने भी जमकर हंगामा किया। क़ानून की गरिमा को भूलकर सपाइयों ने इस दौरान उनकी दबंगई को कैमरे में सहेज रहे मीडियाकर्मियों के कैमरे भी जबरन बंद करा दिए और उनसे जमकर गाली-गलौज भी की।

क्‍या है पूरा मामला

-मामला बर्रा थाना क्षेत्र के विश्व बैंक इलाके का है।

-जहां आशा सिंह चौहान स्थानीय पार्षद के साथ-साथ सपा से महिला सभा की जिला अध्यक्ष व जिला योजना कार्य समिति की सदस्य भी हैं।

-उनका बेटा गौरव दबंग किस्म का है और उस पर कई अपराधिक मुकदमे भी हैं।

-उसका विश्व बैंक आई सेक्‍टर में रहने वाले धीरू शर्मा से वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है।

kanpur crime तोड़फोड़ में बाइक भी तोड़ दी

थाने में शुरू कर दी मारपीट

-धीरू के परिजनों का आरोप है शनिवार रात घर से कुछ दूरी पर सपा नेत्री आशा सिंह द्वारा देवी जागरण कराया जा रहा था।

-जिसमें सपा नेत्री के बेटे और उनके कई लोग शमिल थे।

-जागरण शुरू होने से पहले आशा देवी और उनके साथ के कुछ लोग अचानक धीरू शर्मा के घर जा धमके।

-उन्होंने उनके घर पर तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया व महिलाओं तक को बुरी तरह पीटा।

kanpur जायजा लेती पुलिस

-इस बवाल के बाद दोनों पक्ष बर्रा थाने पहुंच गए।

-पर यहां सपा नेत्री के रुतबे के चलते उनके साथियों व कार्यकर्ताओं ने थाने के अंदर ही दूसरे पक्ष के धीरू शर्मा के भाई पर हमला बोल दिया।

-पुलिस की मौजूदगी में सपाइयों ने थाने में गाली गलौज, धक्का-मुक्की व मारपीट शुरू कर दी।

मीडियाकर्मियों को जमकर दी गालियां

-जब इनकी इस दबंगई को मीडिया का कैमरा कैद कर रहा था।

-तो दबंगों को यह नागवार गुजरा और अपनी कारस्‍तानियों को छुपाने के लिए इन लोगों ने न सिर्फ कैमरा बंद कराने की धमकी दी।

-बल्कि कैमरा प्रोफेशनल को भी जमकर गलियां दी, जो कि कैमरे में कैद हो गई हैं।

kanpur घटना के बारे में पता लगती पुलिस

-इन बातों से साफ जाहिर है कि किस तरह सपाइयों की गुंडई जोरों पर है ।

-फ़िलहाल पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव के चलते दोनों पक्षों से तहरीर ले ली है।



\
shalini

shalini

Next Story