×

तेलंगाना एक्सप्रेस में डकैती, ट्रेन रोककर बदमाशों ने आधा घंटे की लूट

Newstrack
Published on: 3 Aug 2016 8:35 AM GMT
तेलंगाना एक्सप्रेस में डकैती, ट्रेन रोककर बदमाशों ने आधा घंटे की लूट
X

झांसीः झांसी-भोपाल रेल मार्ग पर झांसी और ललितपुर स्टेशन के बीच जीरौन स्टेशन के नजदीक आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने तेलंगाना एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने ट्रेन रोककर एसी कोचों मेंआधा घंटे लूटपाट की और भाग गए। एक दम्पति समेत कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे दम्पति घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जीआरपी, आरपीएफ की टीम पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें... VIDEO: ट्रेन से ऐसे हुई डीजल की लूट,किसी ने भरी बाल्टी तो किसी ने ड्रम

ऐसे डाली डकैती

-नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी प्रथम कोच एच-1 सी में यात्री शैलेन्द्र अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद के लिए सफर कर रहे थे।

-यात्री शैलेन्द्र के अनुसार झांसी स्टेशन आने के बाद ट्रेन अपने समायनुसार भोपाल की ओर रवाना हुई।

-ट्रेन जब झांसी और ललितपुर के बीच जीरौन स्टेशन के नजदीक चल रही थी। तभी अचानक ट्रेन चेन पुलिंग की वहज से रुक गई।-इससे पहले शैलेन्द्र कुछ समझते डिब्बे के बाहर दो लोग आए और उन्होंने दरवाजा खोलने को कहा।

-दोनों ने कहा कि वह इलैक्ट्रिक मैन हैं। इस पर शैलेन्द्र ने दरवाजा खोल दिया।

-दरवाजा खुलते ही वे लूटपाट करने लगे। इस पर उन्होंने पत्नी के साथ विरोध करते हुए उन्हेें रोकने का प्रयास किया।

-इस पर बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और हमला करते हुए भाग गए।-इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि कुछ बदमाश ट्रेन के कोच बी-3 और बी-4 में भी लूट कर रहे हैं।

-लगभग 20 मिनट तक बदमाश यात्रियों से लूटपाट करते रहे और फिर आसानी से भाग निकले।

-इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दी गई। ट्रेन में लूट की बता सुनते ही उनके हाथ पैर फूल गए।

-आनन-फानन में जीआरपी व आरपीएफ प्लेटफार्म पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

-शैलेन्द्र और कोच कन्डेक्टर एसके शर्मा ने जीआरपी व आरपीएफ को घटना की जानकारी दी।

-इसी दौरान कोच बी-4 में सफर कर रहे यात्री जीवन गुप्ता समेत अन्य यात्री वहां पहुंचे।

-घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बदमाश असलहों के दम पर उनसे छीना झपटी कर बैग ले गए।

-जिसमें 10 हजार रुपए नकद, मोबाइल और सामान रखा हुआ था।

कई बार बदमाशों ने की चेन पुलिंग

ट्रेन के यात्रियों की मानें तो पहली बार चेन पुलिंग होने के बाद ट्रेन ने आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने कई बार चेन पुलिंग कर गाड़ी को बढ़ने से रोका और अपनी वारदात को अंजाम देकर भाग गए।

इससे पहले भी हुई हैं घटनाएं

-झांसी-भोपाल मार्ग पर यह पहली घटना नहीं है।

-इससे पहले भी पिछले दिनों बबीना स्टेशन के नजदीक एक ट्रेन में सिग्नल फेल कर यात्रियों से लूटपाट की थी और अब तेलंगाना एक्सप्रेस में डकैती हुई।

20 मिनट तक यात्रियोें की अटकी रहीं सांसें

-ट्रेन में बदमाशों को तांडव देखते हुए एसी कोचों में सफर करने वाले सैकड़ों यात्रियों की सांसें अटकी रहीं।

-जब बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए तब यात्रियोें ने राहत की सांसें ली।

वारदात के समय स्कॉट कहां था

-ट्रेन में हुई डकैती कई सवाल छोड़ गई कि आखिर जब ट्रेन में वारदात हो रही थी उस समय सुरक्षाकर्मी कहां थे।

-क्या इस ट्रेन में स्कॉट नहीं था। यदि था तो फिर वारदात के समय कहां नदारत था।

-उसे घटना की जानकारी क्यों नहीं हुई। ऐसे ही कई सवाल है जिनके जवाब पुलिस टीम खोजने में लगी हुई।

बदमाशों के झांसी और ग्वालियर स्टेशन से चढ़ने की आंशका

-आशंका जताई जा रही है कि बदमाश या तो ग्वालियर स्टेशन से या झांसी स्टेशन पर चढ़े हैं।

-इसके बाद उन्होंने जीरौन स्टेशन के नजदीक जंगलों में ट्रेन को रोका और फिर वारदात को अंजाम देकर भाग गए

टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू

झांसी रेल मण्डल के जीआरपी एसपी सतेन्द्र कुमार ने newztrack से बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। इसके लिए ललितपुर जीआरपी थाना प्रभारी और झांसी जीआरपी थाना प्रभारी, एसओजी समेत सर्विलांस की टीम गठित की गई। जो आरपीएफ की मदद से सीसीटीवी कैमरों की मदद लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Newstrack

Newstrack

Next Story