×

VIDEO: कई महीनों बाद घर लौटा था साधु, बेरहम गुंडों ने कर दिया लहूलुहान

Admin
Published on: 13 April 2016 1:39 PM IST
VIDEO: कई महीनों बाद घर लौटा था साधु, बेरहम गुंडों ने कर दिया लहूलुहान
X

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक साधु की पिटाई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कई गुंडे एक साधु की सरेबाजार बुरी तरह से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीते मंगलवार का है। वीडियो में दिखाई दे रहे साधु की पिटाई करने वाले आठ आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

-घटना जलालाबाद थाना क्षेत्र की है जहां धर्म प्रसाद नाम का साधु मंगलवार को कई महीनों के बाद अपने घर लौटा था।

-इसके तुरंत बाद इलाके के रहने वाले अवनीश, सोनू, विमलेश और रामवीर सहित आठ-दस गुंडों ने साधु को पकड़ लिया और बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी।

-सूचना मिलने के बाद जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, सभी आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए।

-बताया जा रहा है कि गुंडों ने कई महीने पहले आपसी विवाद के चलते साधु की पिटाई कर इसे इलाके से भगा दिया था।

-मंगलवार को यह साधु फिर से गुंडों को नजर आ गया जिसके बाद उन्होंने साधु की पिटाई करना शुरु कर दिया।

-गुंडों ने साधु को लात-घूंसों और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा, जिससे साधु गंभीर रूप से घायल को गया।

क्या कहना है पुलिस का

-इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा का कहना है कि साधु की कुछ दबंगों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सामने आया है।

-इस वीडियो के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

-आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।



Admin

Admin

Next Story