×

रैंप पर मॉडल्‍स ने किया कैट वॉक, मिस इंडिया आदिति ने भी बिखेरा जलवा

Admin
Published on: 25 April 2016 5:48 PM IST
रैंप पर मॉडल्‍स ने किया कैट वॉक, मिस इंडिया आदिति ने भी बिखेरा जलवा
X

मेरठ: विद्या नॉलेज पार्क में आयोजित दो दिवसीय कला एवं फैशन उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें फेमिना मिस इण्डिया वर्ल्ड 2015 अदिति आर्या पहुंची। उन्‍होंने फैशन जगत में कदम रखने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का उत्‍साह बढ़ाया और उनकी सफलता की कामना की। कार्यक्रम का आरंभ मोक्ष बैण्ड की जोरदार प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।

किड्स कलेक्शन रहा मुख्‍य आकर्षण

-रंगबिरंगे परिधानों से सजी माडलों ने सभी को मंत्र मुग्ध किया।

-किड्स कलेक्शन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।

-फैशन शो में 17 छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग थीम पर अपनी ड्रेस का संकलन प्रस्तुत किया।

-दिव्या, श्रुति, नेहा, मनिन्दर, यशवी आदि छात्रों के काम को खूब सराहना मिली।

-रंग बिरंगी परिधानों में सजी मॉडलों ने दूधिया रोशनी में अपने अंदाज और स्टाइल से सभी को चकाचौंध कर दिया ।

-फैशन को अलग आयाम देने के लिए बनी ड्रेस को पहनकर मॉडलों ने कैटवाक किया।

आदिति ने क्‍या कहा

-विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन में अदिति ने कहा कि फैशन इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव हो रहा है।

-नए नए अवसर खुल रहे हैं। फैशन डिजाइन कोर्स करने वाले छात्र छात्राआें के लिए सुनहरा अवसर है।

-कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रबंधकीय निदेशक सौरभ जैन, कार्यकारी निदेशक विशाल जैन, डीन रोहित खोखर आदि मौजूद रहे।



Admin

Admin

Next Story