×

Mathura News: खेलते-खेलते बच्ची हुई गायब, गड्ढे में गिरकर हुई मौत

Mathura News: गोवर्धन थाना इलाके के कस्बा राधाकुंड में शनिवार की शाम खेलते वक्त गायब हुई 5 वर्षीय बालिका का शव राधाकुंड - छटीकरा मार्ग स्थित एक पानी से भरे गहरे गड्ढे में मिला है।

Nitin Gautam
Published on: 18 Dec 2022 2:38 PM IST
Missing girl while playing in Mathura, dead body found in water filled pit
X

मथुरा: गायब हुई बच्ची की लाश गड्ढे में भरे पानी में मिली

Mathura News: गोवर्धन थाना इलाके (govardhan police station area) के कस्बा राधाकुंड (Radhakund) में शनिवार की शाम खेलते वक्त गायब हुई 5 वर्षीय बालिका का शव राधाकुंड - छटीकरा मार्ग स्थित एक पानी से भरे गहरे गड्ढे में मिला है, घटना सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।

शनिवार की शाम खेलते वक्त घर के बाहर से गायब हुई 5 वर्षीय बालिका राधिका का शव घर से कुछ ही दूरी पर बने गहरे गड्ढे में मिला है, गड्ढे में पानी भरा हुआ था, मृतक बालिका के परिजन देर रात तक बालिका की तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था, रविवार की सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा देखा, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को दी।

शव को गड्ढे से निकाल कर शिनाख्त कराई गई

घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी, वहीं पुलिस ने मृतक बालिका के शव को गड्ढे से निकाल कर शिनाख्त कराई तो मृतक बालिका राधिका पुत्री राकेश निवासी राधाकुंड के रूप में हुई है, जिसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी गयी, बालिका के परिजनों को जैसे ही अपनी लाडली की मौत की खबर हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने मृतक बालिका के शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।

वही इस मामले में एक स्थानीय महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिका राधिका शनिवार की शाम से घर से लापता थी, जिसकी परिजन तलाश में जुटे थे, लेकिन बालिका का कोई पता नहीं चल पाया था, आज सुवह यानी रविवार को बालिका का शव पानी से भरे गहरे गड्ढे में मिला है, अंदेशा लगाया जा रहा है खेलते वक्त पैर फिसलने से बालिका गड्ढे में गिरी है और उसकी डूबने से मौत हो गयी।

5 वर्षीय बालिका का पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत

वहीं इस मामले में सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि 5 वर्षीय बालिका का पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी है, जिसकी शिनाख्त राधिका पुत्री राकेश के रूप में हुई है, परिजनों के अनुसार बच्ची शनिवार की शाम से गायब थी, बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story