×

मिशन 2017: कांग्रेस ने यूपी को 9 जोन में बांटा, सचिवों को सौंपी जोनवार जिम्मेदारी

aman
By aman
Published on: 21 Oct 2016 8:41 PM IST
मिशन 2017: कांग्रेस ने यूपी को 9 जोन में बांटा, सचिवों को सौंपी जोनवार जिम्मेदारी
X

लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2017 की चुनावी तैयारियों को देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश को 9 जोन में बांटा है। पार्टी के सचिवों को इसकी जोनवार जिम्मेदारी दी गई है। ताकि चुनाव तैयारियों की मॉनीटरिंग हो सके। प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने ये जानकारी दी।

इन पदाधिकारियों को दी गई है जोनवार जिम्मेदारी

-मेरठ जोन की जिम्मेदारी नसीब सिंह को

-बरेली जोन की जिम्मेदारी शकील अहमद को

-आगरा जोन में जुबेर खान ये जिम्मेदारी निभाएंगे

-लखनऊ जोन में अविनाश पाण्डेय को ये काम सौंपा गया है

-फैजाबाद एवं गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी प्रकाश जोशी को

-वाराणसी जोन राना गोस्वामी संभालेंगे

-इलाहाबाद जोन वी हनुमन्त राव की निगरानी में होगा

-जबकि झांसी जोन की जिम्मेदारी डॉ. विजयलक्ष्मी साधो को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें ...अपने ही हथियारों से घिरीं रीता बहुगुणा जोशी, सोशल मीडिया में हो रहे हैं तीखे हमले

सपा पर बोला हमला

-कांग्रेस ने सपा पर हमला करते हुए कहा, डेंगू के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए।

-किसानों को पिछले वर्षों में आई दैवीय आपदा में नष्ट हुए फसलों का मुआवजे को लेकर भी घेरा।

-फसल दुर्घटना बीमा अभी तक न दिए जाने के आरोप भी लगाए।

-प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध न कराया जाना।

-गन्ना किसानों के बकाए भुगतान का मामला भाई उठाया।

ये भी पढ़ें ...एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

विधान परिषद दल के उपनेता/सचेतक दीपक सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राजभवन गया। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं को दूर किए जाने हेतु आग्रह किया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story