×

Mission 2022: 'जब से योगी जी बने सीएम, अपना यूपी है नंबर वन' BJP ने जारी किया सरकार की उपलब्धियों का नया वीडियो

योगी सरकार ने आज एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश हित में क्या कदम उठाए हैं।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Ashiki
Published on: 17 July 2021 7:16 PM IST
Yogi Adityanath
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly election) में भले ही अभी वक्त हो पर सत्ताधारी भाजपा सरकार (BJP government) ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश हित में क्या कदम उठाए हैं।

वीडियो जरिए प्रदेश की योगी सरकार के अब तक किए गए कामों का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) हर क्षेत्र में नम्बर एक बनता जा रहा है। इस थीम सांग के माध्यम से राज्य सरकार के कामों के अलावा केन्द्र सरकार के कामों को भी जोडा गया है।

''जब से योगी जी बने सीएम,

अपना यूपी है नम्बर वन

यूपी अब नहीं है किसी से कम,

अपना यूपी है नम्बर वन

बढा रोजगार तो बढी इनकम,

निवेश हुआ यूपी मे भारी भरकम,

यूपी जैसा कहीं भी विकास हुआ,

न यूपी अब नहीं है किसी से कम,

आ गया है अब रामराज यहां

मोदी जी का है मार्गदर्शन,

डबल इंजन की सरकार में है दम,

देश में लहराया है यूपी का परचम,

जब से योगी जी बने सीएम,

अपना यूपी है नम्बर वन,

यूपी अब नहीं है किसीसे कम,

अपना यूपी है नम्बर वन

इस वीडियो सॉन्ग के जारी होने के बाद यह बात अब पूरी तरह से तय हो चुकी है कि अन्य विपक्षी दलों के मुकाबले भाजपा ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हाल ही में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नढ्ढा ने कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज करने का आहवान किया है।

यहीं नहीं दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से एक साथ 1500 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया उससे साफ है कि केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को चुनाव मैदान में उतरने के दौरान पूरा सहयोग देने का मन बना लिया है।



Ashiki

Ashiki

Next Story