TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mission 2024: चुनाव आते ही नेताओं के मचलने लगे दिल, भावी रणनीति दिखाई दे रही

Mission 2024: लोकसभा सदस्यता बचाए रखने के लिए अभी कई सांसद खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं । पर सत्ताधारी भाजपा के प्रति ऐसे सांसदों और नेताओं का लगाव इन दिनों सामने आ रहा है।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 10 April 2023 1:10 PM IST (Updated on: 10 April 2023 1:14 PM IST)
Mission 2024: चुनाव आते ही नेताओं के मचलने लगे दिल, भावी रणनीति दिखाई दे रही
X
mission 2024 (फोटो: सोशल मीडिया )

Mission 2024: लोकसभा चुनाव होने में भले ही अभी एक वर्ष का वक्त बचा हो पर राजनीतिक दलों से जुडे़ नेताओं का दिल मचलने लगा है। अपने हितों और नफा नुकसान को आकलन कर एक दल से दूसरे दल में जाने को नेताओं के दिल हिलोर मार रहे हैं। लोकसभा सदस्यता बचाए रखने के लिए अभी कई सांसद खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं । पर सत्ताधारी भाजपा के प्रति ऐसे सांसदों और नेताओं का लगाव इन दिनों सामने आ रहा है। कहने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं से विकास कार्यो को लेकर यह मुलाकातें हैं । पर इसके पीछे उनकी भावी रणनीति दिखाई दे रही है।

पिछले दिनों बसपा के बिजनौर के सांसद मलूक नागर ने बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली की जमकर सराहना की। उन्होंने मोदी की आर्थिक नीतियों की सराहना की । जबकि पार्टी अध्यक्ष मायावती केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों की हमेशा आलोचना करती रही हैं। वहीं बसपा सांसद दानिश अली ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं। हांलाकि उनके खेमे से दावा किया गया कि इन मुलाकातों को राजनीति से न जोड़ा जाए । उनकी तरफ से कहा जा चुका है कि सांसद दानिश अली ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यो को तेज किए जाने को लेकर मुलाकात की है। दानिश का कहना है कि उनका क्षेत्र विकास कार्यों और शिक्षा के सरकार से गुहार लगाई है। क्षेत्र में किसानों की भी कई समस्याएं हैं। यही नहीं हाईकोर्ट की एक बेंच की स्थापना का भी काफी पुराना मामला लटका हुआ है।

जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव ने भी की विकास की मांग

उधर बसपा के जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर क्षेत्र के विकास की मांग कर चुके हैं। पर सवाल यह है कि जब लोकसभा चुनाव का जब एक वर्ष बचा है । तब क्षेत्र के विकास को लेकर अचानक तेज होती इन मुलाकातो के पीछे कहीं कोई राजनीतिक मंतव्य तो नहीं छिपा हुआ है।

बात केवल बसपा सांसदों के सत्ता पक्ष के नेताओं से मिलने तक ही सीमित नहीं है । बल्कि बसपा के नेता समाजवादी पार्टी की तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं। अम्बेडरकनगर के बसपा सांसद रितेश पांडे भी पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके हैं। जबकि उनके पिता राकेश पांडेय बसपा सांसद रहते हुए पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी में शामिल होकर विधायक बन चुके हैं। कहा जा रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं बसपा सांसद रितेश पांडे अब अगला लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर उतरने की योजना बना रहे हों और यह मुलाकात उसी रणनीति का एक हिस्सा हो।



\
Shreedhar Agnihotri

Shreedhar Agnihotri

Next Story