TRENDING TAGS :
मिशन इंद्रधनुष को मिला रेलवे का साथ, अब स्टेशन पर होगा टीकाकरण
लखनऊ : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने चार चरणों में चलने वाले मिशन इंद्रधनुष का शुभारम्भ किया, इस मौके पर सतीश कुमार मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे, लखनऊ द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन पर पांच वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गईl
ये भी देखें: आईब्रो के फतवे पर गिरिराज सिंह बोले, ‘इसका भी हाल होगा तीन तलाक जैसा’
सतीश कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा मिशन इंद्रधनुष जनवरी माह 2018 तक चार चरणों में चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत जन्म से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु सात चरणों में टीकाकरण किया जा रहा हैंl
ये भी देखें:यहां दिखा आमिर का नया अंदाज, आइसक्रीम के लिए हुए परेशान
उन्होंने बताया इस मिशन में अगले दस दिनों में विभिन्न स्थानों पर विशेष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जायेगाl इसके अंतर्गत विशेषकर उन बच्चो को लक्ष्य बनाकर टीकाकरण किया जायेगा जिन बच्चों का टीकाकरण आरंभ नहीं हुआ हैं या किसी कारण वश सम्पूर्ण टीकाकरण नहीं किया गया हैंl
उल्लेखनीय हैं की इस टीकाकरण में गर्भवती महिलाओं को भी सम्मिलित किया जायेगाl वर्ष 2018 तक देश के 90 फीसदी बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैंl