×

नोटबंदी के बाद यूपी में एक और बना खरबपति , देखें पूरी रिपोर्ट

By
Published on: 30 Nov 2016 6:50 AM GMT
नोटबंदी के बाद यूपी में एक और बना खरबपति , देखें पूरी रिपोर्ट
X

agra-04

आगरा: नोटबंदी के बाद बैंकों की लापरवाही के चलते लोगों के खाते में अरबों रुपए आ रहे है। यूपी के अलावा कई और शहरों में नोटबंदी के बाद लोगों के खातों में अरबों रूपए आए है। अभी कल ही चंडीगढ़ में एक टैक्सी ड्राइवर के जन धन खाते में 9800 खरब रूपए जमा हुए थे। वहीं बुधवार को आगरा के एक युवक के बचत खाते में अचानक 99 करोड़ की रकम आने के बाद पूरा परिवार घबराया हुआ है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

atm-agra

जाने कैसे आए खाते में इतने पैसे

-मामला आगरा के थाना एत्माद्दोला के सुमित नगर का है।

-सुमित नगर निवासी संदीप तिवारी रुद्रपुर में एक बिस्किट कंपनी में नौकरी करते है।

-संदीप को जब पैसे की जरुरत पड़ी तो वे एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए।

-लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाए।

-इसके बाद वह बैंक में अपने खाते की जांच कराने पहुंचे।

-संदीप ने जब मिनी स्टेटमेंट निकाला तो उनके होश उड़ गए।

खाते में थे 99 करोड़ 99 लाख 91 हजार 723 रुपए

-खाते की जांच में 99 करोड़ 99 लाख 91 हजार 723 रुपए थे।

-उन्होंने इस बात की जानकारी एटीएम के गार्ड को भी दी और अलग अलग एटीएम में बैलेंस चेक किया।

-लेकिन हर एटीएम की स्लिप में उतना ही पैसा दिखा रहा था।

कई बार आ चुका है खाते में करोड़ों का पैसा

-इससे पहले भी रुद्रपुर में लगभग दो महीने पहले एटीएम से चेक करने पर लगभग इतनी ही रकम शो हुई थी।

-बैंक एटीएम का फॉल्ट समझकर उन्होंने इसे अंदेखा कर दिया था।

-संदीप की मां का कहना है कि इतनी बड़ी रकम तो हमने कभी सुनी भी नहीं है।

-उनका कहना है कि इस बात की जांच कराई जाए की खाते में इतना पैसा आया कैसे।

Next Story