TRENDING TAGS :
Moradabad News: विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कावड़ियों का किया सत्कार, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल
Moradabad News: मुरादाबाद जिले की बिलारी विधानसभा से मोहम्मद फहीम इरफान विधायक हैं, इरफान हर वर्ष कावड़ियों का सत्कार करते हैं।
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद जिले की बिलारी विधानसभा से मोहम्मद फहीम इरफान विधायक हैं। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान हर वर्ष कावड़ियों का सत्कार करते हैं। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे शिवभक्त व कावड़ियों का सत्कार फूल मालाएं पहनाकर किया।
पिता भी करते थे कावड़ियों का सत्कार
बता दें कि विधायक मोहम्मद फहीम इरफान हर वर्ष हरिद्वार से लौट रहे कावड़ियों का सेवा भाव से सत्कार करते रहे हैं। मरहूम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान अपने टाइम से ही हिन्दू मुस्लिम में कोई भेद नहीं समझते थे। हरिद्वार से जो भी शिव भक्त जल लेकर अपने घरों को लौटते थे वो उन शिव भक्तों का आदर सत्कार करते थे वैसे ही उनके पुत्र हाजी मोहम्मद फहीम ने अपने पिता की भाँति कार्य को अंजाम दिया। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि मेरा सपना है बिलारी विधानसभा में हमेशा हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारा कायम रहे। उन्होंने बताया कि हमें एक दूसरे के पर्वों में शामिल होना चाहिए। इससे भाईचारा बढ़ता है और देश की अखंडता मजबूत होती है।
हर वर्ष कांवड़ियों की सेवा करते रहे हैं मोहम्मद फहीम इरफान
इस दौरान जानकारी देते हुए विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि वह हर वर्ष कांवड़ियों की सेवा करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बताया कि मेरे वालिद बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान ने बिलारी विधानसभा में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए धार्मिक सेवा भाव के कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और समाज में आपसी भाईचारे की मिसाल को कायम रखा था।वह खुद भी बिलारी विधानसभा में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम रखना चाहते हैं।
इसके अलावा सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने क्षेत्रवासियों को संदेश दिया कि जाति धर्म से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के मिलजुल कर रहे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान, लोहिया वाहिनी के निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सद्दाम सैफी, लक्ष्मण सिंह, अरविंद सिंह, शहरोज आलम, शिशुपाल यादव, अमरपाल, प्रशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।