×

कोरोना से जंग में वरदान बनेगी विधायक सांसद निधि, कैसे जानें यहां

सांसद और विधायक निधि जनप्रतिनिधियों को दी जाने वाली राशि होती है जिसका इस्तेमाल संसदीय व विधानसभा क्षेत्रों में स्थाई कामों के लिए होता है। कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव और संक्रमण को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों से यह मांग उठ रही थी कि इस निधि का उपयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में करने की अनुमति होनी चाहिए।

राम केवी
Published on: 25 March 2020 5:29 PM IST
कोरोना से जंग में वरदान बनेगी विधायक सांसद निधि, कैसे जानें यहां
X

नई दिल्लीः कोरोना वायरस से उपजी त्रासदी को देखते हुए सांसद—विधायक निधि का उपयोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भी किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री के निर्देश पर ये बड़ा बदलाव किया गया है। अब सांसद और विधायक अपने इलाकों में कोरोना के खिलाफ जंग में इस कोष का इस्तेमाल कर सकेंगे। सांसद व विधायक निधि के फंड से अब सेनिटाइजर, मास्क और दूसरी चीजों की खरीद की जा सकेगी।

सांसद और विधायक निधि जनप्रतिनिधियों को दी जाने वाली राशि होती है जिसका इस्तेमाल संसदीय व विधानसभा क्षेत्रों में स्थाई कामों के लिए होता है। कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव और संक्रमण को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों से यह मांग उठ रही थी कि इस निधि का उपयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में करने की अनुमति होनी चाहिए।

देश के वर्तमान हालात और कोरोना की चुनौतियों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इन मांग पर विचारकर तत्काल संशोधन करते हुए इस निधि का उपयोग कोरोना के खिलाफ लड़ने में करने की छूट दे दी है। इस पैसे का उपयोग सेनिटाइजर, मास्क, अस्पताल में दवा खरीदी से लेकर दूसरी चीजों के लिए किया जा सकेगा। आज योगी सरकार ने भी विधायक निधि का इस्तेमाल मेडिकल सामानों की खरीद में करने की इजाजत दे दी।



सांसद निधि से खर्च का ये सर्कुलर

कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम एक सकुर्लर जारी कर सांसद निधि से खर्च करने की इजाजत दी। नए संशोधन के मुताबिक विभिन्‍न जिलों के जिलाधिकारी, सांसदों की सहमति और उनके द्वारा दी गई सूची के आधार पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए इन्फ्रारेड थर्मामीटर ( चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों की जांच के लिये), चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों की निजी सुरक्षा के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन किट, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट तथा अन्य स्थानों पर सुरक्षित दूरी से बुखार नापने के लिये लगाये जाने के लिए थर्मल-स्कैनर, मरीजों की जांच के लिए आईसीएमआर से स्वीकृत कोरोना टेस्टिंग किट, आसोलेशन वार्ड के निर्माण तथा इन्टेंसिव केयर वेन्टिलेटर, स्वास्थ्यकर्मियों के लिये मास्क, गल्बस् तथा सेनेटाइजर और अन्य आवश्यक उपकरण खरीद सकते हैं।



राम केवी

राम केवी

Next Story