×

QED के सपा में विलय होते ही मुख्तार को मिला ईनाम, लखनऊ जेल में शिफ्ट

Newstrack
Published on: 22 Jun 2016 11:01 AM IST
QED के सपा में विलय होते ही मुख्तार को मिला ईनाम, लखनऊ जेल में शिफ्ट
X

लखनऊः कौमी एकता दल के सपा में विलय के साथ मुख्‍तार अंसारी को आगरा सेंट्रल जेल से लखनऊ जेल में ट्रांंसफर कर दिया गया है। मुख्‍तार लंबे समय से लखनऊ जेल में शिफ्ट होना चाहते थे। कौमी एकता दल केे सपा में विलय के बाद मुख्‍तार का लखनऊ जेल में शिफ्ट होना ईनाम के रूप में देखा जा रहा है, हांलाकि जेल प्रशासन ने मुख्‍तार अंसारी के शिफ्टिंग के पीछे उनके स्‍वास्‍थ का हवाला दिया है। मुख्‍तार पिछले 4 सालों से आगरा सेंट्रल जेल में बंद हैं। यहीं से उन्‍होंने चुनाव भी लड़ा था।

यह भी पढ़ें... जानिए कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर बसपा में क्यों है बेचैनी ?

अफजाल अंसारी ने की थी घोषणा

-मुख्तार के भाई और कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने इस विलय की घोषणा की थी।

-वहीं कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के साथ अफजाल ने प्रेस कांफ्रेस कर आगामी यूपी चुनाव में मदद की बात कही थी।

-अफजाल अंसारी ने कहा था कि अब वह सपा के लिए काम करेंगे।

-अफजाल अंसारी ने कहा था कि 1994 से सपा के झंडा तले हमने काम किया।



Newstrack

Newstrack

Next Story