TRENDING TAGS :
विधायकों व सांसदों संग क्रिकेट खेलेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता, 20 को लखनऊ में समापन
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने आयोजन की रूप रेखा तैयार कर प्रतियोगिता को सफल बनाने का आह्वान किया। उनका कहना है कि इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं में सामाजिक समरसता के साथ ही ऊर्जा व शारीरिक स्वस्थता बनी रहती है।
लखनऊ: भारतीय जनता युवा मोर्चा विधायकों व सांसदों संग कमल कप खेल प्रतियोगिता खेलेगी। प्रदेश भर में 19 व 20 जनवरी को सभी मंडलों में इसका आयोजन होगा।
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने आयोजन की रूप रेखा तैयार कर प्रतियोगिता को सफल बनाने का आह्वान किया। उनका कहना है कि इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं में सामाजिक समरसता के साथ ही ऊर्जा व शारीरिक स्वस्थता बनी रहती है।
ये भी पढ़ें— मंत्री मोहसिन रज़ा भगौड़ा घोषित, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
मण्डल स्तर पर कमल कप खेल के आयोजन के साथ 20 जनवरी को लखनऊ में प्रतियोगिता का समापन होगा। इस मौके पर युवा मोर्चा टीम के साथ सांसद व विधायक की टीम खेलेगी। जिसमें युवाओ के साथ प्रदेश में एक अलग तरह का रोमांच होगा।
हर जिले में 8 दल (टीम) शामिल होंगे। जिनके नाम भारत के महापुरूषों के नामों पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें— शारदा चिट फंड घोटाला: CBI ने चिदंबरम की पत्नी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र
इनमें अटल 11, नमो 11, पं. दीनदयालय उपाध्याय 11, सरदार पटेल 11, डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी 11, डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम 11 व शहीद भगत सिंह 11 टीम का नाम रखा गया है। प्रतियोगिता की व्यवस्था देखने के लिए भाजयुमों के प्रदेश मंत्री पुरूषार्थ सिंह और रोहन त्यागी कार्यक्रम का प्रदेश संयोजक बनाया गया है।
ये भी पढ़ें— बीएड को प्राथमिक स्तर पर शामिल किया जाय, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार है। इसकी वजह से युवा मोर्चा की युवाओं के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे कैसे उनके कौशल, ऊर्जा, स्वास्थ्य व सामाजिकता के प्रति बेहतर करने का प्रयास कर सके। प्रतियोगिता के माध्यम से युवा मोर्चा मण्डल स्तर तक पहुंचकर युवाओं के खेल की प्रतिभा को हौसला व बल देने का काम करेगा।