×

रंगे हाथों पकड़ा गया मासूम से छेड़छाड़ करता युवक, टॉफी के बहाने ले गया था आरोपी

बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। जब बच्ची घर के बाहर नही दिखी तो उसकी मां ने तलाश शुरू की। तभी किसी ने बताया कि कोई उसे जंगल की तरफ ले गया है। मौके पर पहुंचने पर पाया कि लोगों ने उसे पकड़ रखा था।

zafar
Published on: 25 Sept 2016 5:15 PM IST
रंगे हाथों पकड़ा गया मासूम से छेड़छाड़ करता युवक, टॉफी के बहाने ले गया था आरोपी
X

minor girl-youth molestकानपुर: तीन साल की मासूम से छेड़छाड़ कर रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ के हत्थे चढ़े आरोपी को लोगों ने जम कर धुना और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में ले गया था।

मासूम से छेड़छाड़

-पीड़ित परिवार बर्रा थाना इलाके में रहता है और बच्ची का पिता दादानगर की एक फैक्ट्री में काम करता है।

-पिता ने बताया कि रविवार को छुट्टी थी और वह दवा लेने घर से बाहर गया था। तब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी।

-जब बच्ची घर के बाहर नही दिखी तो उसकी मां ने तलाश शुरू की। तभी किसी ने बताया कि कोई उसे जंगल की तरफ ले गया है।

-मौके पर पहुंचने पर पाया कि लोगों ने आरोपी को पकड़ रखा था।

टॉफी का दिया लालच

-पूछताछ में पता चला कि आरोपी संतोष मर्दनपुर का रहने वाला है। वह खेलती हुई बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने साथ ले गया।

-करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर आरोपी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ शुरू की तो बच्ची रोने लगी।

-रोने की आवाज सुन कर एक महिला मौके पर पहुंच गई और शोर मचा दिया। शोर सुन कर लोगों ने भागते आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया।

परिचित ने बचाया

-बच्ची को मुक्त कराने वाली महिला बच्ची के मोहल्ले की ही हैं। उन्होंने बताया कि रोने की आवाज सुन कर वह मामला जानने के लिए जंगल में गईं।

-मोहल्ले की बच्ची देख कर उन्होंने आरोपी को डांटा तो वह महिला को मारने दौड़ा। तब तक महिला ने शोर मचा दिया और आसपास के लोग जुट गए।

-भीड़ ने आरोपी युवक संतोष को पकड़ने के बाद जम कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।

-बर्रा थानाध्यक्ष तुलसी राम पाण्डेय के मुताबिक युवक से पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज किया जा रहा है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

minor girl-youth molest

minor girl-youth molest

minor girl-youth molest

minor girl-youth molest



zafar

zafar

Next Story