×

अनोखी पहल: लड़कियों ने बताया इंटरनेट बना है आपके लिए, आप उसके लिए नहीं

बागपत के बड़ौत के ग्रोवल गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने एक पहल की है। उन्होंने फेसबुक, व्हाट्सअप और इंटरनेट पर अनुशासन रखने के लिए जागरुकता फैलाई। छात्राओं ने हाथ में तख्तियां ले रखीं थी जिसमें कई स्लोगन लिखे हुए थे। ये रैली बड़ौत के कई इलाकों से होकर गुजरी।

Newstrack
Published on: 13 Feb 2016 3:59 PM IST
अनोखी पहल: लड़कियों ने बताया इंटरनेट बना है आपके लिए, आप उसके लिए नहीं
X

बागपत: 21वीं सदी टेक्नोलाॅजी की है। इंटरनेट और गूगल से पलक झपकते ही आप देश दुनिया का हाल ले सकते हैं। तकनीक जहां जानकारी से लैस है वहीं आजकल इसका दुरुप्रयोग भी सामने आ रहे हैं। खासतौर से सोशल साइट्स पर कमेंट्स के मामले में। साथ ही फेसबुक और whatsapp के माध्यम से लड़कियों को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है तथा इसका इस्तेमाल दुष्प्रचार और अश्लीलता के लिए भी किया जा रहा है|

रैली में मौजूद लड़कियां रैली में मौजूद लड़कियां

क्या है पूरा मामला

-बागपत के बड़ौत के ग्रोवल गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने एक पहल की है।

-उन्होंने फेसबुक, व्हाट्सअप और इंटरनेट पर अनुशासन रखने के लिए जागरुकता फैलाई।

-छात्राओं ने हाथ में तख्तियां ले रखीं थी जिसमें कई स्लोगन लिखे हुए थे।

-ये रैली बड़ौत के कई इलाकों से होकर गुजरी।

-दिल्ली से आई गूगल की प्रतिनिधि ने भी छात्राओं को इंटरनेट पर अनुशासन के गुर सिखाए।

-गूगल की प्रतिनिधि ने इस पहल को भी काफी सराहा।

हाथों में पोस्टर व बैन​र लिए हुए हाथों में पोस्टर व बैन​र लिए हुए

छात्राओं ने लिखे थे ये स्लोगन

- इंटरनेट आपके लिए बना है आप इंटरनेट के लिए नहीं।

-इंटरनेट व फेसबुक पर किसी भी धर्म पर टिप्पणी न करें।

-शमशान भूमि में मोबाइल रखे बंद।

-फेसबुक से ज्यादा बच्चों को समय दे मां बाप।

-अजनबी लोगो से फेसबुक पर ना करे दोस्ती।

-DO NOT SHARE YOUR PRIVACY ON FACEBOOK & INTERNET



Newstrack

Newstrack

Next Story