×

SP ने जब खुद संभाली चेकिंग की कमान, फोटोज में देखें फिर क्या हुआ

priyankajoshi
Published on: 19 Jan 2017 3:00 PM IST
SP ने जब खुद संभाली चेकिंग की कमान, फोटोज में देखें फिर क्या हुआ
X

बहराइच : जिले में चेकिंग के निर्देश देते हुए शहर के पानी टंकी चौराहा पर एसपी ने खुद चेकिंग की कमान संभाली। एसपी ने चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ नियमों को दरकिनार कर फर्राटा भर रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के साथ वाहनों का चालान भी कराया। प्रेस लिखे वाहनों की भी जांच की गई।

पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

-एसपी सालिक राम वर्मा का काफिला पानी टंकी चौराहे पर एकाएक रुक गया।

-एसपी का काफिला रूकते ही चौराहे पर तैनात सिपाही और होमगार्ड सकते में आ गए।

-भारी पुलिस बल को देख लोग बड़ी अनहोनी की आशंका जताने लगे।

-थोड़ी देर में खाकीधारियों ने चौराहे से हुजूरपुर, गोंडा, लखनऊ, माधवपुरी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू कर दी।

-जांच की कमान स्वयं एसपी संभाले नजर आए।

-एसपी के इस तेवर से आने जाने वाले राहगीर ने एसपी के इस कार्य को खूब सराहा।

-चेकिंग के दौरान चौपहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म हटवाई गई।

-साथ ही गाड़ियों की गहन तलाशी ली गई।

-एसपी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story