×

काशी में शुरू हुआ मोदी फेस्ट, मोहले ने कहा- पीएम का सपना, देश के युवा बनें सामर्थ्यवान

उत्तर प्रदेश में इस फेस्ट की शुरूआत 27 मई को लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा से की गई। फेस्ट में जन की बात, कौशल विकास, जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना एवं उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्टॉल लगा है।

zafar
Published on: 1 Jun 2017 12:53 AM IST
काशी में शुरू हुआ मोदी फेस्ट, मोहले ने कहा- पीएम का सपना, देश के युवा बनें सामर्थ्यवान
X

लखनऊ: राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे मोदीफेस्ट कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को वाराणसी में हुई। इस कार्यक्रम के उद्घाटन का वाराणसी महानगर के महापौर रामगोपाल मोहले ने किया। इस दौरान उन्होंने ऐसे कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि तीन सालों में हुए कार्यों का विकास चारों ओर दिख रहा और इसका लाभ सारे लोग उठा रहे हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की चर्चा की और कहा कि उनका लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास है। देश के युवा कर्मठ और ऊर्जावान हैं। मोदी जी चाहते हैं कि ये सभी युवा सामर्थ्यवान बने और इसको ध्यान में रखते प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना सहित कई योजनाएं शुरू की गई है।

जानकारी के स्टाल

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र और नगर आयुक्त भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे अपने अधिकारों के बारे जानें और अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने वाराणसी जनपद में विभिन्न योजनाओं के सफलतापूर्वक संचालन की चर्चा की और कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने का प्रयत्न प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।

मैदागिन स्थित टाउन हाल में तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्टाल लगाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए क्विज और लकी ड्रा की भी व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों को भारत सरकार के अंतर्गत चल रही विभिन्न मोबाइल एप को डाउनलोड करने का मौका मिल रहा है। साथ ही विभिन्न स्टालों पर इन एप की सुविधाओं के बारे में भी परिचय कराया जा रहा। मोदी फेस्ट का आयोजन पूरे भारत में किया जा रहा है।

बहुत कुछ है

उत्तर प्रदेश में इस फेस्ट की शुरूआत 27 मई को लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा से की गई। फेस्ट में जन की बात, कौशल विकास, जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना एवं उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्टॉल लगा है।

जन की बात स्टॉल पर कोई भी नागरिक अपने सुझाव/विचार प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान सेल्फी विद पीएम की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस प्रदर्शिनी मे 'लिखो कल की कहानी' कार्यक्रम के अंतर्गत आम जन अपने विचार लिख सकते हैं।

इस प्रदर्शनी में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न मोबाइल एप को मुफ्त में डाउनलोड करने की भी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस प्रदर्शिनी के बारे में कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 18001206677 से भी ली जा सकती है

zafar

zafar

Next Story