×

...तो ये है 'मोदी गैंग', इनका काम नहीं क्राइम बोलता है, कारनामे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

priyankajoshi
Published on: 20 Feb 2017 5:29 PM IST
...तो ये है मोदी गैंग, इनका काम नहीं क्राइम बोलता है, कारनामे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
X

बुलंदशहर : रात के अंधेरे में पुलिस की टोपी पहने किसी व्यक्ति से लिफ्ट लेने से पहले यह जरूर पता करें कि वह एक पुलिस वाला है या नहीं। जी हां, बुलंदशहर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया हैं जो रात के समय पुलिस की टोपी लगाकर पिछले दो महीनों में 200 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानें ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश...

ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश

-एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि मण्डी चौकी पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो लिफ्ट देकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते है।

-लुटेरे रात के अंधेरे में पुलिस की टोपी पहनकर लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठा लेते हैं।

-सुनसान इलाके में ले जाकर हथियारों के बल पर उन से लूटपाट करके फरार हो जाते हैं।

-बता दें कि इन लूटेरों ने पिछले दो महीनों में 200 से ज्यादा लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

-इनके पास से सैन्ट्रो गाड़ी, तीन बाइक, 20 मोबाइल फोन, 22 हजार रूपए और पुलिस की टोपी बरामद हुई है।

गैंगलीडर की तलाश में जुटी पुलिस

-पुलिस ने मोदी गैंग के पांच लुटेरे मनोज उर्फ गुडडू, जितेंद्र उर्फ जीतू, दीपक, रविंद्र और सुनील को अरेस्ट किया है।

-जबकि गैंगलीडर धर्मेंद्र मोदी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

-पुलिस की मानें तो शातिर लुटेरों को संतोष इण्टर नेशनल स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

-लुटेरे जहांगीराबाद में किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।

आगे की स्लाइड्स में जानें किसके नाम पर पड़ा मोदी गैंग...

इस नाम पर पड़ा 'मोदी गैंग'

-गैंग के सदस्य मनोज उर्फ गुडडू की मानें तो गैंग का नाम मोदी गैंग हैं।

-मनोज ने बताया कि गैंग का सरगना धर्मेन्द्र मोदी है और उसकी नाम पर गैंग का नाम मोदी गैंग पड़ा।

-इस वारदात को अंजाम देने के लिए धर्मेंद्र ही अपनी सैंट्रो कार देता था जिससे मुसाफिरों को लिफ्ट देने के बहाने ले जाकर लूटपाट किया करते थे।

गलती से चढ़े पुलिस के हत्थे

-जितेंद्र उर्फ जीतू ने 25 दिसम्बर को मोदी गैंग ज्वाइन किया है।

-अब तक जीतू ने 25 दिसम्बर से 80 से 100 लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

-जीतू की मानें तो अपनी गलती की वजह से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

आगे की स्लाइड्स में देखें इससे जुड़ी कई तस्वीरें...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story