×

मोदी सरकार के दो साल, तमाम योजनाओं से यूपी के लोग होने लगे खुशहाल

Rishi
Published on: 25 May 2016 10:37 PM GMT
मोदी सरकार के दो साल, तमाम योजनाओं से यूपी के लोग होने लगे खुशहाल
X

[nextpage title="next" ]

modi-thumbs-up

लखनऊः पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार का बीते दो साल का सफर कई मामलों में उल्लेखनीय रहा है। इसी दौरान यूपी के लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए उनकी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इनमें प्रदेश के विकास की योजनाओं से लेकर सूखे से परेशान बुंदेलखंड के लोगों की मदद भी शामिल है। कहना गलत नहीं होगा कि केंद्र सरकार सूबे को खास तरजीह दे रही है।

दो साल में आईं कई योजनाएं

-मोदी सरकार ने यूपी के लिए करीब एक लाख करोड़ के प्रोजेक्टों को हरी झंडी दी है।

-नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी भी इनमें शामिल है।

-सड़क, बिजली, रेलवे और गांवों के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, यूपी के लिए लॉन्च की कौन सी योजनाएं...

[/nextpage]

n[nextpage title="next" ]

gatiman-express फाइलः दिल्ली और आगरा के बीच सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस चलाई जा रही है

यूपी के लिए खास योजनाएं

-गोरखपुर में बंद पड़े खाद कारखाने को शुरू करने के लिए 6000 करोड़ की योजना।

-मेरठ से दिल्ली एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास पीएम कर चुके हैं।

-मोदी सरकार ने यूपी में बीते दो साल में 867 किलोमीटर हाइवे बनवाए हैं। इन पर 6217 करोड़ खर्च हुए हैं।

-18 हजार करोड़ की लागत से 2100 किमी सड़कें बनाने का प्रस्ताव है।

-यूपी में अगले दो साल में 68 हजार करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैसे किया रेलवे के जरिए विकास...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

mahamana-express फाइलः वाराणसी से दिल्ली के बीच चलाई जा रही है महामना एक्सप्रेस

रेलवे के जरिए विकास

-यूपी में विभिन्न रेल परियोजनाओं पर 27 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

-मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दिल्ली के बीच महामना सुपरफास्ट ट्रेन चलाई गई है।

-दिल्ली और आगरा के बीच देश की सबसे तेज ट्रेन 'गतिमान एक्सप्रेस' चलाई जा रही है।

-कई जगह पटरियों को छोटी लाइन से बड़ी लाइन में बदला जा रहा है।

-यूपी में कई जगह बिजली की ट्रेनों को चलाने और मालगाड़ियों के लिए अलग पटरी बिछाने की तैयारी है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, काशी को दिए कौन-कौन से तोहफे...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

e-rickshaw फाइलः वाराणसी में ई-रिक्शा पाने वाले का हौसला बढ़ाते पीएम मोदी

ई-रिक्शा, ई-बोट का तोहफा

-पीएम मोदी ने वाराणसी और लखनऊ में ई-रिक्शा बांटे।

-अपने संसदीय क्षेत्र में ई-बोट योजना की बीते दिनों शुरुआत की।

-दोनों योजनाओं से लोगों को रोजगार के साधन मुहैया कराए।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैस मोदी ने दिलाई महिलाओं को धुएं से आजादी...

[/nextpage]

next[nextpage title="next" ]

ujjwala-yojana 1 मई को गरीब परिवारों को रसोई गैस देने की योजना बलिया से लॉन्च की गई

गरीब परिवारों को दी जा रही रसोई गैस

-1 मई 2016 को पीएम ने बलिया में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की।

-इस योजना में बीपीएल परिवारों को रसोई गैस दी जा रही है।

-यूपी के गरीबों को इस योजना का फायदा दिलाने के लिए हर जिले में को-ऑर्डिनेटर बनाए गए हैं।

आम लोगों के लिए हो रहे काम

-चालू वित्तीय वर्ष में यूपी के 14 हजार गांवों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।

-गांवों में 18 हजार किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने में 1666 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

-दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 6946 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

-उजाला योजना के तहत शहरों में सस्ते में एलईडी बल्ब देने की योजना भी चलाई जा रही है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, बुंदेलखंड में कैसे पहुंचाई राहत....

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bundel-pm-akhilesh-meet फाइलः बुंदेलखंड में सूखे पर सीएम अखिलेश के साथ मीटिंग करते पीएम मोदी

बुंदेलखंड के लोगों को दी राहत

-केंद्र सरकार बुंदेलखंड के सूखा प्रभावित इलाकों के लिए 1304 करोड़ रुपए मंजूर कर चुकी है।

-इस इलाके में पीने के पानी की सप्लाई के लिए 264 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

-मनरेगा के तहत रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 150 किया गया है।

-बुंदेलखंड के जिलों के लिए 700 करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया गया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसानों के मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाए मोदी...

[/nextpage]

next[nextpage title="next" ]

farmer

फसल बीमा योजना से किसानों को फायदा

-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कम प्रीमियम पर ज्यादा क्षतिपूर्ति होगी।

-खरीफ के लिए 2 फीसदी और रबी के लिए डेढ़ फीसदी प्रीमियम ही किसान को देना होगा।

-इस बीमा योजना में ओले गिरने, बाढ़ और भूस्खलन को भी दायरे में लिया गया है।

-कटाई के बाद 14 दिन तक फसल को नुकसान होता है तो भी बीमा का लाभ मिलेगा।

-किसानों के अलावा बटाई पर खेती करने वालों को भी फसल बीमा योजना का लाभ।

-यूपी में इसके लिए 31 जुलाई तक किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

[/nextpage]

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story