विकास पर्वः यूपी के कई शहरों में आज उपलब्धियां गिनाएंगे मोदी के मंत्री

Rishi
Published on: 26 May 2016 9:15 PM GMT
विकास पर्वः यूपी के कई शहरों में आज उपलब्धियां गिनाएंगे मोदी के मंत्री
X

लखनऊः मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर मनाए जा रहे विकास पर्व में आज मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी के कई सांसद यूपी में कार्यक्रम कर लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।

लखनऊ में होंगे जेटली, कुशवाहा और प्रभात

-कानपुर रोड के सीएमएस स्कूल सभागार में शाम पांच बजे अरुण जेटली, उपेंद्र कुशवाहा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा हिस्सा लेंगे।

गोरखपुर में स्मृति और राधाकृष्णन

-दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में शाम चार बजे स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

-शाम साढ़े छह बजे दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में भी कार्यक्रम होगा।

-रात नौ बजे सभी नेता मीडिया से बातचीत करेंगे।

वाराणसी में नड्डा, दत्तात्रेय और नेताम

-जेपी नड्डा, श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रामविचार नेताम 1 बजे ग्रामीण जन प्रतिनिधि सम्मेलन करेंगे।

-दोपहर साढ़े तीन बजे आईएमए सेंटर में डॉक्टरों के साथ और शाम साढ़े पांच बजे युवाओं के साथ बैठक करेंगे।

-रात आठ बजे सभी नेता शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक करने वाले हैं।

आगरा में हरसिमरत, मनोज और पूनम महाजन

-संजय पैलेस में दोपहर 12 बजे हरसिमरत कौर बादल, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और सांसद पूनम महाजन कार्यक्रम करेंगे।

-पौने तीन बजे होटल लॉयल में सभी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

-संजय पैलेस में शाम चार बजे विचार परिवार सदस्यों, कारोबारियों और समाजसेवियों से तीनों नेता बातचीत करेंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story