×

मोदी के कश्मीर में, योगी के यूपी में काम को सही बताएंगे उपचुनाव

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में जैसे -जैसे विधानसभा के उपचुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे - वैसे प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा अपने अभियान को आगे बढ़ाने में जुट गयी है | आज बाराबंकी में इस अभियान को धार देने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने यहाँ तक कह दिया कि यह उपचुनाव यह तय करेंगे कि मोदी जी ने काश्मीर में और योगी जी ने उत्तर प्रदेश में जो काम किया है वह सही है |

राम केवी
Published on: 18 May 2023 3:14 PM IST
मोदी के कश्मीर में, योगी के यूपी में काम को सही बताएंगे उपचुनाव
X

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में जैसे -जैसे विधानसभा के उपचुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे - वैसे प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा अपने अभियान को आगे बढ़ाने में जुट गयी है | आज बाराबंकी में इस अभियान को धार देने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने यहाँ तक कह दिया कि यह उपचुनाव यह तय करेंगे कि मोदी जी ने काश्मीर में और योगी जी ने उत्तर प्रदेश में जो काम किया है वह सही है |

दिनेश शर्मा ने कहा कि 70 सालों की काश्मीर समस्या को मोदी जी ने 70 मिनट में खत्म कर दिया | इस प्रस्ताव पर जिन दलों ने विरोध किया और परोक्ष रूप से पाकिस्तान को बल प्रदान किया इसका जागरूकता अभियान चलाने भाजपा के लोग जनता के बीच जा रहें हैं | ढाई साल में योगी जी जनहित के रिकार्ड काम किये हैं |पूर्व मुख्यमन्त्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जवाबदेते हुए कहा कि हमारी सरकार की रफ़्तार देख करसभी घबरा गए हैं |

हम दुर्घटनाग्रस्त सरकार नहीं चलाना चाहते

बाराबंकी मुख्यालय पर स्थित सागर इंस्टीट्यूट में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा शामिल हुए | इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सरकार की रफ़्तार पर उठाये गए सवाल पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा कि हम ऐसी सरकार नहीं चलाना चाहते जो पूर्व में 15 सालों तक चली है और दुर्घटनाग्रस्त रही हैं |

डा. शर्मा ने कहा हम सरकार को एक निश्चित रफ़्तार और संयमित रफ़्तार से चला रहे हैं | हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार की नीति पर है | डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि यह तुलनात्मक अध्यन किया जा सकता है कि उस सरकार में अपराध किस चरम पर था और हमारी सरकार ने उस पर किस तरह से लगाम लगायी है |

एनआरसी यूपी में लागू करने की योजना नहीं

एनआरसी के मुद्दे पर उपमुख्यमन्त्री ने कहा कि असम में एनआरसी की सफलता असम में क्या है इसको देखने के बाद जैसे सुझाव मिलेंगे वैसा कार्य होगा लेकिन अभी एनआरसी को प्रदेश में लागू करने जैसी कोई योजना नहीं है | सामान नागरिक संहिता के मामले में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समय - समय पर लोगों की राय भाजपा को प्राप्त होती रहती है और इस बारे में भी सुझाव आ रहे मगर अभी इस मामले में कोई निर्णय नहीं हुआ हैं जैसा जनता की राय होगी उसके आधार पर जब समय आएगा तब निर्णय होगा |

गौवंश पालने को नौ सौ रुपए

उपमुख्यमन्त्री ने कहा कि इस सरकार ने निराश्रित गौवंश को पालने के 900 रुपये दे रही है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ ,संगठित अपराध को लगभग समाप्त करने का काम इस सरकार ने किया है अब बड़े अपराधी का नाम नहीं सुनाई देता आज डकैतों का नाम नहीं सुनाई देता | ढाई साल में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ यह सब सरकार की उपलब्धियों में से एक है |

इस कार्यक्रम की सबसे मुख्य बात यह रही है कि उपमुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि उपचुनाव का मुद्दा फिर एक बार प्रखर राष्ट्रवाद ही होगा और कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक निर्णय को भाजपा इस चुनाव में आजमाने जा रही है |



राम केवी

राम केवी

Next Story