×

22 को रेडियो पर नहीं, ई-रिक्शा लेने वाले परिवारों से होगी मन की बात

Newstrack
Published on: 20 Jan 2016 6:35 PM IST
22 को रेडियो पर नहीं, ई-रिक्शा लेने वाले परिवारों से होगी मन की बात
X

लखनऊ. प्रधानमंत्री मोदी अब तक रेडियो पर ही मन की बात करते आए हैं, लेकिन ये पहला मौका होगा जब वो 22 जनवरी को ई-रिक्शा लेने वाले परिवारों से रुबरु होंगे। मोदी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के बाद काल्विन ताल्लुकदार कॉलेज में आयोजित ई- रिक्शा वितरण कार्यक्रम में 11 रिक्शा चालकों के 18 सदस्यों के साथ मन की बात भी करेंगे। बता दें कि पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं।

रिक्शा चालकों को सौपेंगे चाबी

* पीएम कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 2,100 रिक्शा चालकों को फ्लैग ऑफ देने के साथ ही कुल 18 रिक्शा चालकों को चाबी सौंपेंगे।

* समय कम होने के कारण नौ रिक्शा चालकों को ही ये मौका मिलेगा।

* समारोह के लिये आयोजित मंच तक पीएम ई-रिक्शा से ही जाएंगे।

* पीएम चाबी के साथ चालकों को छह योजनाओं के कार्ड भी देगें।

* कार्यक्रम में पीएम का डिजिटल इंडिया,स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और जीवन सुरक्षा योजना का समावेश देखने को मिलेगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story