×

अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, स्कूली बच्चों समेत एक दर्जन लोग घायल

मोहनलालगंज बस अड्डे के पीछे अवैध पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को धमाका होने से स्कूली बच्चों सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। धमाका इतना भयंकर था कि मकान के साथ आस-पास के कई मकान भी ढह गए और कई मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गई, जिसकी चपेट में आकर कई स्कूली बच्चे व राहगीर भी घायल हो गए। घटना के बाद डॉग स्क्वॉड, एटीएस, फिंगर प्रिंट दस्ता, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा।

Dhananjay Singh
Published on: 10 April 2019 7:33 PM IST
अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, स्कूली बच्चों समेत एक दर्जन लोग घायल
X

लखनऊ: मोहनलालगंज बस अड्डे के पीछे अवैध पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को धमाका होने से स्कूली बच्चों सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। धमाका इतना भयंकर था कि मकान के साथ आस-पास के कई मकान भी ढह गए और कई मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गई, जिसकी चपेट में आकर कई स्कूली बच्चे व राहगीर भी घायल हो गए। घटना के बाद डॉग स्क्वॉड, एटीएस, फिंगर प्रिंट दस्ता, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा।

मोहनलालगंज बस अड्डे के पीछे अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में आज अचानक विस्फोट हो गया। मकान के साथ आस-पास के कई मकान भी ढह गए और कई मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गई, जिसकी चपेट में आकर कई स्कूली बच्चे व आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और कुछ लोग मलबे में दब गए।

यह भी देखें:-गठबंधन पर अनिश्चितता के बीच शीला से मिले अहमद पटेल

सूचना मिलते ही एसपी देहात, स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य के लिए जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन से मलबे में दबे लोगों को निकालकर ट्रॉमा में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद कौशल किशोर, जिलाधिकारी, एडीजी जोन, एसएसपी कलानिधि नैथानी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

इस संबंध में मोहनलालगंज थाना प्रभारी गाउद्दीन शुक्ला ने कहा कि घर में रखा सिलेंडर फटने से धमाका हुआ है, जिससे घर की दीवारें दरक गई हैं। इस हादसे में तीन लोग ईंटे लगने से घायल हुए हैं। घर में भारी मात्रा में गोला बारूद का ढेर मिला है।



Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story