TRENDING TAGS :
खैराबाद में कल निकलेगा आगाजे मोहर्रम का जुलूस, 12 दिनों तक आयोजित होगी मजलिस
सुल्तानपुर: हर साल की तरह इस साल भी सोमवार को चांद रात के बाद शिया समुदाय के घरों में इमामबारगाह सजा दिए जाएंगे। मोहर्रम के उपलक्ष्य में दो महीने आठ दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रशासनिक सहयोग के लिए हुसैनी मंच (शिया कमेटी) के अध्यक्ष अज़ादार हुसैन ने अधिकारियों से मिलकर सहयोग की अपील की है।
यहां चलेगा मजलिसों का दौर
हुसैन ने बताया कि सोमवार को चांद रात है, इस दिन नगर के हुसैनी हाल खैराबाद से आगाजे मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। जो विभिन्न मार्गों से होकर देर रात यही आकर समाप्त होगा। चांद होने के बाद अगले दिन सुबह से बेगम हुसैन अकबर के इमाम बारगाह, खैरात अली के इमाम बारगाह, हकीम जन्नु के इमाम बारगाह, मोहसिन मरहूम के इमाम बारगाह, तफ्ज्जुल वकील के इमाम बारगाह और मीर वाहिद अली के इमाम बारगाह में 12 दिनों तक मजलिसों का दौर चलेगा। इसके अलावा 3 मोहर्रम, 5 मोहर्रम, 7-8 मोहर्रम और अंत में 10 मोहर्रम को अलविदाई जुलूस बरामद होगा।
अजादार हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे सुन्नी भाईयों का जुलूस भी 1 मोहर्रम, 3 मोहर्रम, 5 मोहर्रम, 7 मोहर्रम, 9-10 मोहर्रम को बरामद होगा। ये जुलूस डिहवा मोहल्ले से निकल कर शाहगंज, चौक, डाकखाना के मार्ग से होता हुआ सीताकुन्ड स्थित करबला पर खत्म होगा। इस दौरन डिहवा मोहल्ले में नाला निर्माण के कारण जुलूस मार्ग पर भारी जलभराव था, जिसकी शिकायत नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल से किया। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए चेयरमैन ने ईओ के साथ औचक निरीक्षण कर मातहतो को उचित निर्देश दिए। जिस पर अजादार हुसैन ने चेयरमैन बबिता जायसवाल को धन्यवाद प्रकट किया है।