×

मजदूर दिवस पर मंत्री मोहसिन रजा बोले- खत्म हो वीआईपी कल्चर, मिले गरीब परिवार को पेट भर रोटी

By
Published on: 2 May 2017 9:48 AM IST
मजदूर दिवस पर मंत्री मोहसिन रजा बोले- खत्म हो वीआईपी कल्चर, मिले गरीब परिवार को पेट भर रोटी
X

मुंबई: योगी सरकार के आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजकल जगह जगह जाकर जनता के बीच सादगी और आपसी सौहार्द की बातें करते नज़र आते हैं। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा बाराबंकी के घोसियाना स्थित विद्युत वितरण खंड परिसर में संविदा पर तैनात विद्युतकर्मियों द्वारा मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। जहां उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए।

सम्मेलन में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हमें यह वीआईपी कल्चर खत्म करना होगा क्योंकि जिन फूलमालाओं में खर्चा होता है, उसी से किसी गरीब परिवार का पेट भरने को रोटी मिल सकती है। साथ ही वहां के एक हॉस्पिटल के परिसर में गाय देखकर भड़क उठे।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या-क्या बोले मंत्री मोहसिन रजा

-मंत्री मोहसिन रजा जब मंच से बिजलीकर्मियों को संबोधित कर रहे थे, उसी समय अचानक बिजली चली गई और मंत्री जी को बिना माइक ही बोलना पड़ा।

-कार्यक्रम के तुरंत बाद मंत्री मोहसिन रज़ा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में औचक निरीक्षण के पहुंचे।

-जहां उन्होंने माइनर ओटी में डॉक्टर की अनुपस्थिति में वार्ड ब्वॉय को घायल मरीज को टांके लगाते हुए पाया।

-जिसपर वार्ड ब्वाय ने मंत्री जी से कहा कि यहां ऐसा ही होता है। यह सुनकर मंत्री जी ने डाक्टरों को सुधार लाने की नसीहत डे डाली।

-मंत्री जी ने सभी वार्डों में घूमकर मरीजों को फल बांटे और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा।

-मंत्री जी ने सीएमएस एसके सिंह को दवा व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में कमियों को अगले दौरे तक पूरा करने के भी निर्देश दिए।

-मंत्री जी के निरीक्षण के समय एक गाय अस्पताल परिसर में टहलती हुई मिली, जिसे देखके मंत्री जी नाराज़ हुए।

-मंत्री को अपने बीच देख कई फरियादियों ने अपनी पीड़ा बताई, जिसपर मंत्री मोहसिन रज़ा ने उस पर कार्यवाही करवाने का निर्देश दिया।

-मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारी हलकान रहे।

Next Story