×

UP: मोहसिन रज़ा की 'आदत' जाती नहीं ! CM योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मंत्रियों को दिया धक्का

Mohsin Raza Video: बजट पूर्व जब सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित अन्य बीजेपी नेता मीडिया के सामने फोटो खिंचवाने पहुंचे तभी मोहसिन रज़ा ने पुरानी हरकत दोहरा दी।

aman
Written By aman
Published on: 22 Feb 2023 3:38 PM IST (Updated on: 22 Feb 2023 3:44 PM IST)
Mohsin Raza Video
X

Mohsin Raza (Social Media)

Mohsin Raza Video: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मोहसिन मुख्यमंत्री योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। मोहसिन रज़ा की ये हरकत नई नहीं है। गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) के साथ ऐसी ही बचकानी हरकत की थी। तब मोहसिन रज़ा खूब ट्रोल हुए थे। दोबारा वैसी ही हरकत करते पूर्व मंत्री फिर कैमरे में कैद हुए।

गौरतलब है कि, बुधवार (22 फ़रवरी) को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 6.90 लाख करोड़ रुपए का 'महा बजट' पेश किया। बजट पेश करने से पूर्व सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (UP Finance Minister Suresh Khanna) मीडिया के सामने आए। जब मीडिया के सामने सभी खड़े थे तभी मोहसिन रज़ा ने धक्का-मुक्की की।

मोहसिन रज़ा धक्का देते कैमरे में कैद

दरअसल, बुधवार को योगी सरकार अपना मेगा बजट पेश करने विधानसभा पहुंची। सदन में जाने से पहले मीडिया के सामने सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ अन्य मंत्री और बीजेपी नेता फोटो खिंचवाने खड़े हुए। इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो खिंचवाने के दौरान सरकार में पूर्व मंत्री मोहसिन रजा धक्का-मुक्की करते कैमरे में कैद हुए। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी और वित्त मंत्री जब मीडिया के सामने आए, तभी ये वाकया देखने को मिला। इसी दौरान पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मंत्री बलदेव सिंह औलख (Baldev Singh Aulakh) और मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) को धक्का देते नजर आए।

इशारे के बाद खिसके मोहसिन

किस्सा यहीं ख़त्म नहीं हुआ। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) ने मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को इशारा किया। उन्होंने कुछ बातें भी कही। जिसके बाद पूर्व मंत्री मोहसिन जरा पीछे खिसक गए। इसके बाद, सीएम योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री पीछे मुड़े और सदन की ओर बढ़ चले।

दानिश अंसारी के साथ भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

मोहसिन रज़ा इससे पहले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्य मंत्री दानिश अंसारी के साथ ऐसी बचकानी हरकत कर चुके हैं। तब मंच पर पहले से राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी मौजूद थे। सीएम और डिप्टी सीएम को आते देख दानिश अंसारी सम्मान भाव में किनारे खड़े हो जाते हैं। इसी दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ-साथ मोहसिन रज़ा का आगमन होता है। बृजेश पाठक के साथ दानिश अंसारी जैसे ही सोफे पर बैठने को हुए, मोहसिन रज़ा बीच में आ गए। मोहसिन, दानिश को बगल वाली सीट पर बैठने को कहते हैं। इस दरमियान दानिश अंसारी के चेहरे पर एक अजीब सा भाव देखने को मिलता है। बावजूद वो बगल वाली सीट पर बैठ जाते हैं। बृजेश पाठक के साथ मोहसिन बैठकर खुद को कंफर्टेबल महसूस करते हैं। मोहसिन को दानिश अंसारी को समझाते भी देखा जा सकता है। दानिश अंसारी के चेहरे पर नाराजगी साफ देखी जा सकती है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story