×

मोहसिन रजा का कांग्रेस पर हमला, कहा- फाउंडेशन के पैसे का देना होगा जवाब

बाराबंकी में आज प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रज़ा ने राजीव गांधी फाउंडेशन को प्राप्त विदेशो से धन का लाभ जनता को नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस की सरकार में इन जहाँगीर के वंशजों ने देश को बरबाद कर दिया |

Newstrack
Published on: 18 July 2020 5:06 AM GMT
मोहसिन रजा का कांग्रेस पर हमला, कहा- फाउंडेशन के पैसे का देना होगा जवाब
X

बाराबंकी: बाराबंकी में आज प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रज़ा ने राजीव गांधी फाउंडेशन को प्राप्त विदेशो से धन का लाभ जनता को नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस की सरकार में इन जहाँगीर के वंशजों ने देश को बरबाद कर दिया | विदेशो से पैसा लिया गरीब जनता के कल्याण के नाम पर और उसका उपयोग किया अपने निजी लाभ के लिए | मंत्री की इस बात पर मुहर तब लग गयी जब जिस राजकीय पुस्तकालय के नाम पर राजीव गाँधी फाउंडेशन ने खर्चा दिखाया था उसकी प्रबंधक ने बताया कि किसी भी अभिलेख से यह पता नहीं चल रहा है कि कुछ पैसा आया था |

ये भी पढ़ें:विकास दुबे एनकाउंटर: यूपी सरकार ने SC में दाखिल किया हलफनामा, कही ये बड़ी बात

राजकीय पुस्तकालय की प्रबंधक पूनम सिंह ने बताया कि अभी वह नयी-नयी आयी है लेकिन ऐसा होता है कि कहीं से भी प्राप्त सहायता को अभिलेखों में दर्ज किया जाता है लेकिन राजीव गाँधी फाउंडेशन के द्वारा किसी भी तरह की सहायता मिली है यह किसी भी अभिलेख से पता नहीं चल रहा है हाँ कुछ पंखे और फर्श की मरम्मत का काम हुआ है वह किस माध से है यह भी स्पष्ट नहीं है |

ये भी पढ़ें:छात्रवृत्ति घोटाला: एक हजार फर्जी आवदेन, 11 हजार करोड़ की चपत, ऐसे हुआ खुलासा

बाराबंकी में पधारे प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने भाषायी मर्यादा को लाँघते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार में इन जहांगीर के वंशजों ने देश को बर्बाद कर दिया है | विदेशों से पैसा लिया गरीबो के नाम पर और उसे खर्चा किया निजी रूप में | जिस पुस्तकालय पर खर्च करवाने की बात राजीव गाँधी फाउंडेशन कर रही है वहां तक धन पहुंचा ही नहीं | इन लोगों को अब जनता को जवाब देना ही पड़ेगा कि पैसा कहाँ गया है |

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story