×

योगी के मंत्री का दावा- हमें अल्पसंख्यकों ने वोट नहीं दिया, है प्रूफ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के मंच से योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने बड़ा चैलेंज करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों ने हमें वोट नहीं दिया, हमारे पास प्रूफ है।

tiwarishalini
Published on: 11 Feb 2018 10:32 AM IST
योगी के मंत्री का दावा- हमें अल्पसंख्यकों ने वोट नहीं दिया, है प्रूफ
X

अमेठी: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के मंच से योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने बड़ा चैलेंज करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों ने हमें वोट नहीं दिया, हमारे पास प्रूफ है।

राहुल पर कसा तंज, बोले-हम जादू दिखा कर किसी को मोहने वाले लोग नहीं

ग़ौरतलब हो कि ज़िले के गौरीगंज के टिकरिया स्थित इण्टर कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मंत्री एवं ज़िले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रज़ा चीफ गेस्ट थे।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष rahul गाँधी पर तंज कसते हुए कहा- हम जादू दिखा कर किसी को मोहने वाले लोग नहीं, हम काम करके लोगों के दिलों को जीतते हैं।

2019 में BJP से जुड़ने का किया आहवान

- मंत्री मोहसिन रज़ा ने अल्पसंख्क समाज के लोगों से निवेदन करते हुए उनके साथ जुड़ने की अपील की।

- उन्होंने कहा- आप हमसे नहीं कह सकते के हमने आपको वोट दिया है। क्योकिं इसकी तो सनद हमारे पास है। मैं जानता हूं आपने हमें वोट नहीं दिया। लेकिन आप 2019 में हमारे साथ आकर देखिये आपको एहसास होगा ये पार्टी जो कहती है वो करती है। और ये आपकी भी पार्टी है।

126 जोड़े व्यवहायिक जीवन से जुड़े, 15 मुस्लिम जोड़े शामिल

आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कुल 126 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिनमें 15 जोड़े मुस्लिम परिवार से सम्बन्धित थे। सभी व्यवहायिक जोड़े जिनके पास इज्जतघर नहीं उन्हें इज्जतघर निर्माण के लिए 12 हजार रूपये के चेक भी दिये गये।

डीएम से उलझे बीजेपी पदाधिकारी

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में अमेठी ज़िले में बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी डीएम से भ्रष्ट्राचार के आरोपों को लेकर उलझ गये। विवाद के दौरान भड़की डीएम ने धमकी देते हुए कहा कि वो इसकी शिकायत सीएम से करेंगी।

बचाव करते-करते थक गये मंत्री

ज़िले से जुड़े हुए मंत्री मोहसिन रज़ा बचाव करते-करते थक गए मगर बीजेपी पदाधिकारी और डीएम मोहतरमा समझने को तैयार नहीं। वहीं सरकार के दूसरे मंत्री सुरेश पासी अपनी सीट पर बैठे बगले झांकते रहे लेकिन उनको कुछ समझ नहीं आया।

ज़िला लूटने का लगाया आरोप

आपको बता दें कि डीएम से उलझे बीजेपी पदाधिकारी गोविंद सिंह ने अपने सरकार के मंत्रियों के सामनें जहां डीएम शकुंतला गौतम पर पूरा ज़िला लूटने का आरोप लगाया वहीं बात बढ़ जाने के बाद मुद्दे को असेम्बली में उठवाने की धमकी भी दी।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story