×

छेड़छाड़ विक्टिम को मारकर पेड़ से लटकाया शव, बयान देने जा रही थी कोर्ट

इसी केस के सिलसिले में रीमा को मंगलवार को 164 के बयान के लिए कोर्ट जाना था। सुबह 6 बजे रीमा शौच के लिए निकली और काफी देर तक वापस नहीं आई। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो खेतों में उसका एक चप्पल दिखा।

Newstrack
Published on: 10 Feb 2016 7:58 AM
छेड़छाड़ विक्टिम को मारकर पेड़ से लटकाया शव, बयान देने जा रही थी कोर्ट
X

रायबरेली: छेड़छाड़ के बाद एक युवती की उस समय हत्या कर दी गई जब वो कोर्ट में बयान देने जा रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित युवती का बेरहमी से कत्ल कर दिया। हत्या की सनसनीखेज वारदात में महिला समेत चार लोगों को नामजद किया गया है।

क्या है मामला

-मामला सरेनी थाना क्षेत्र के बंगलहा मजरे देवपुर गांव का है।

-स्व. रामसजीवन की पुत्री रीमा देवी ने गांव के ही अरूण कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

-रीमा की शिकायत पर अरूण के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया।

बयान के लिए जाना था कोर्ट

-इसी केस के सिलसिले में रीमा को मंगलवार को 164 के बयान के लिए कोर्ट जाना था।

-सुबह 6 बजे रीमा शौच के लिए निकली और काफी देर तक वापस नहीं आई।

-इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो खेतों में उसका एक चप्पल दिखा।

पेंड़ से लटका मिला शव

-खोजबीन के दौरान घर से महज 100 मीटर की दूरी पर बेर के पेड़ से उसका शव लटका मिला।

-रीमा की हत्या कर उसी के दुपट्टे से बाडी को पेड़ से लटकाया गया था।

-मुंह में कपड़ा ठुंसा था, यही नहीं मुंह के ऊपर से भी कपड़ा बांधा गया था।

मीडिया के आने के बाद उतारा गया शव

-हत्या की वारदात से आक्रोषित ग्रामीणों ने पुलिस को मीडिया के आने के पहले शव नहीं उतारने दिया।

-बाद में पुलिस ने अरूण कुमार, शांति देवी, लालगंज के चिलौला निवासी राजन व नान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।



Newstrack

Newstrack

Next Story