×

पैसे के लेनदेन को लेकर निर्दल प्रत्याशी के समर्थकों ने ही उनको धुना

खबर है कि चुनाव में प्रचार हेतु अशोक कुमार सिंह ने अपने खास सिपह सालार के माध्यम से किसी प्रेस से पंपलेट छपवाया था। उनके सिपहसालार ने पैसे के भुगतान के लिए कहा तो दो-तीन दिन तक टरकाते रहे।

SK Gautam
Published on: 4 May 2019 3:13 PM IST
पैसे के लेनदेन को लेकर निर्दल प्रत्याशी के समर्थकों ने ही उनको धुना
X

जौनपुर: जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दल प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने थाना कोतवाली में अपने उपर जान माल का खतरा बताते हुए चार पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

खबर है कि चुनाव में प्रचार हेतु अशोक कुमार सिंह ने अपने खास सिपह सालार के माध्यम से किसी प्रेस से पंपलेट छपवाया था। उनके सिपहसालार ने पैसे के भुगतान के लिए कहा तो दो-तीन दिन तक टरकाते रहे।

बीती 3/4 मई की रात को पालिटेक्निक अपने कार्यालय पर खास साथी को पैसा देने के लिए बुलाया वहां पर तू-तू मैं-मैं करने लगे बात इतनी बढ़ गई कि समर्थकों ने ही अशोक कुमार सिंह की दैहिक समीक्षा कर दिया। इसके बाद अशोक कुमार सिंह थाना कोतवाली पहुंच गए और पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है।

ये भी देखें : प्रियंका ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- ग्राम प्रधानों को पैसे बांट रही BJP

घटना के दूसरे दिन निर्दल प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से मिल कर अपने जान माल के खतरे का प्रत्यावेदन दिया है। तत्पश्चात मीडिया से मुखातिब होकर अपने उपर हुए हमले का बयान दिया है।

ये भी देखें : क्या आप जानते हैं हमारे आस-पास भी मौजूद इंसानी खून पीने वाले वैम्पायर

बता दें कि चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह जिस तरह पैसे लुटा कर अपने चुनाव प्रचार को चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे एसी घटना की संभावना पहले से ही आंकी जा रही थी। जो भी हो यह घटना पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी है कि निर्दल प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह अपने ही समर्थकों के हाथों पिट गये है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story