×

CCTV में दिखा बंदरों का उत्पात, कर विभाग के कई अहम दस्तावेज किए नष्ट

Admin
Published on: 26 March 2016 5:57 PM IST
CCTV में दिखा बंदरों का उत्पात, कर विभाग के कई अहम दस्तावेज किए नष्ट
X

गोरखपुर: होली की छुट्टी के बाद शनिवार को कर विभाग का ऑफिस खुला तो वहां का नजारा देखकर कर्मचारी भौंचक्के रह गए। सारी फाइलें जमीन पर बिखरी पड़ी थी। पूरा कमरा फटे रजिस्‍टरों और कागजों से भरा हुआ था। इस दौरान ऑफिस में अफरातफरी का माहौल था।

छुट्टी के कारण तीन दिन से बंद था ऑफिस

-तीन दिन की छुट्टी के बाद शनिवार सुबह जब कर विभाग का कमरा खोला गया तो सारे महत्‍वपूर्ण रिकार्ड और रजिस्‍टर फटे पड़े थे।

-इस विभाग में सभी शहरवासियों के नामांतरण की फाइलें, एसेसमेंट का रिकार्ड और डिमांड फाइल रखी जाती हैं।

-कमरे की हालत देखकर पहली नजर में इसे साजिशन माना गया।

bandar-1

यहां कुछ दिन पहले ही लगी थी आग

-विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी कमरे में आग भी लगी थी।

-इसलिए कमरे में फैले कागजों को देखकर अफरातफरी का माहौल रहा।

-शक हुआ कि महत्‍वपूर्ण कागजों को किसी ने नष्‍ट करने की कोशिश की है।

सीसीटीवी ने खोला राज

-सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर पता चला कि नगर निगम कर्मी के कमरा साफ करने के बाद वहां कुछ बंदर घुस आए थे।

-फुटेज में साफ दिख रहा है कि कई बंदर कर विभाग के महत्वपूर्ण रजिस्‍टरों को आराम से फाड़ रहे हैं।

bandar-4

रोशनदान बनी आफत

-बताया जाता है कि जब इस कमरे में आग लगी थी तो सुरक्षा कारणों से यहां के रोशनदान को तोड़ दिया गया था।

-इसी जगह से अब बंदरों का प्रवेश शुरू हाे गया है।

फाइलों के रखरखाव का घटिया प्रबंध

-हालांकि इस महत्‍वपूर्ण विभाग में कागजातों के रख-रखाव का प्रबंध भी काफी खराब है।

-इन फाइलों को व्‍यवस्थित ढंग से रखने के लिए कोई उचित व्‍यवस्‍था नहीं है।

-इसी वजह से कभी आग के कारण तो कभी बंदरों की वजह से इन दस्‍तावेजों को नुकसान पहुंच रहा है।

bandar-2

क्या कहते हैं नगर‍ निगम अधिकारी?

नगर‍ निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि बंदराें ने उत्‍पात मचाकर कर विभाग में कागजातों को नष्‍ट किया है। अब जल्‍द ही इस विभाग में सब कुछ सुढृढ़ किया जाएगा।



Admin

Admin

Next Story