×

निकाय चुनाव: मुरादाबाद में बीजेपी ने खेला पुराने मोहरे पर दांव

निकाय चुनाव के लिए मुरादाबाद से बीजेपी ने एक बार फिर विनोद अग्रवाल पर दांव लगाया है। विनोद अग्रवाल मुरादाबाद के मौजूदा मेयर है और पार्टी ने इन पर दोबारा विश्वास जताया है

Anoop Ojha
Published on: 6 Nov 2017 2:01 PM IST
निकाय चुनाव: मुरादाबाद में बीजेपी ने खेला पुराने मोहरे पर दांव
X
निकाय चुनाव: मुरादाबाद में बीजेपी ने खेला पुराने मोहरे पर दांव

मुरादाबाद: निकाय चुनाव के लिए मुरादाबाद से बीजेपी ने एक बार फिर विनोद अग्रवाल पर दांव लगाया है। विनोद अग्रवाल मुरादाबाद के मौजूदा मेयर है और पार्टी ने इन पर दोबारा विश्वास जताया है।भाजपा से दो बार विनोद अग्रवाल की पत्नी स्वर्गीय वीना अग्रवाल मेयर रह चुकी है। वीना अग्रवाल के मृत्यु होने के बाद अगस्त 2016 में उपचुनाव में विनोद अग्रवाल मेयर बने थे। इस बार भी भाजपा ने एक बार फिर से विनोद अग्रवाल को मेयर के प्रत्याशी के तौर पर चुना है। बीना अग्रवाल ने मेयर पद पर 2000 और 2012 में परचम लहराया था।

यह भी पढ़ें.....यूपी निकाय चुनाव 2017 : बीजेपी के मेयर प्रत्याशी घोषित, देखें लिस्ट

मई 2016 में उनका आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके बाद उपचुनाव में विनोद अग्रवाल को भाजपा ने मैदान में उतारा था। सपा उम्मीदवार राजकुमार प्रजापति को 35 हजार से अधिक वोटों से हराया था। इस बार भाजपा से टिकट लेने में विनोद अग्रवाल को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा क्योंकि स्थानीय भाजपा इकाई उनके टिकट के पक्ष में नहीं थी।

यह भी पढ़ें.....BJP ने निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अफजलगढ़ और सहसपुर सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे

जनता में लोकप्रिय चेहरे के कारण पार्टी हाईकमान ने उन्हें उम्मीदवार बनाया क्योंकि शहर में सपा से हाजी यूसुफ अंसारी मैदान में हैं तो कांग्रेस ने सपा जिला अध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी के भतीजे रिजवान कुरैशी को टिकट देकर भाजपा के लिए राह आसान कर दी। अगर मुस्लिम वोटरों का बंटवारा होता है तो फायदा भाजपा को होना तय माना जा रहा है।

मुरादाबाद में कुल 626001 वोट है जिसमे से 3 लाख 26 हज़ार हिन्दू मतदाता है और तीन लाख मुस्लिम मतदाता है, कुल बूथ 564 है। 75 हजार के करीब वैश्य वोट है।

यह भी पढ़ें.....निकाय चुनाव से पहले सहयोगी दलों ने बीजेपी के लिए बिछा दिए कांटें

पिछले साल उपचुनाव में कुल 5,54,116 मतदाताओं में से 1,36,090 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।35 राउंड तक चली मतगणना में भाजपा प्रत्याशी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा था।उन्हें कुल 66535 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजकुमार प्रजापति को 30720 मतों पर संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी कैसर अली कुद्दूसी को 18750 और चौथे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी आनंद मोहन गुप्ता को सिर्फ 4830 वोट मिल पाये। विनोद अग्रवाल को पार्टी नेताओं में हाईकमान से संबंधों के अलावा सांसद सर्वेश सिंह का समर्थन भी मिला हुआ है। इसलिए स्थानीय इकाई के विरोध के बावजूद पार्टी ने उन्हें अपना चेहरा बनाया है



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story