TRENDING TAGS :
Moradabad News: बीजेपी नेता का फेसबुक-इंस्टा हैक, जालसाज उनके दोस्तों से मांग रहे पैसा
Moradabad News: भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. विशेष गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हैकरों ने उनका फेसबुक व इंस्ट्राग्राम का पता हैक कर लिया है। उनकी फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल लोगों से चेटिंग करके धन की मांग की गई है।
Moradabad News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश बाल कल्याण अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता के फेसबुक-इंस्टा एकाउंट को हैक कर लिया है। साइबर अपराधियों द्वारा सोशल आइडी से परिचितों से धन की मांग की जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही डॉ. गुप्ता ने पुलिस को सूचित करने के साथ सोशल मीडिया पर भी अपने परिचितों को आगाह कर दिया है।
साइबर सेल ने शुरू की जांच
थाना मझौला क्षेत्र के बुद्धिविहार निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. विशेष गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हैकरों ने उनका फेसबुक व इंस्ट्राग्राम का पता हैक कर लिया है। उनकी फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल लोगों से चेटिंग करके धन की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि उनके फेसबुक से जुड़े लोगों ने उन्हें जानकारी दी है और पैसे ऐंठने के स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराये गए हैं। वे आशंका जताते हैं कि हैकर उनकी पहचान का गलत प्रयोग भी कर सकते हैं। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए हैकर की तलाश में साइबर क्राइम यूनिट को लगा दिया है। पर्यवेक्षक मझोला धनज्जय सिंह ने तहरीर की जानकारी अधिकारियों को दी है और साइबर सेल के कर्मचारियों को हैकरों की तलाश में लगा दिया है। ज्ञात रहे कि इससे पहले भाजपा एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह की अटैचमेंट आईडी भी हैक हो गई थी।
हैकर्स को पकड़ना चुनौती
साइबर मामलों के जानकार बताते है कि डिजिटल हैकिंग के साथ एक बड़ी समस्या ये कि इसे अंजाम देने वाला दुनिया के किसी भी कोने से अंजाम दे सकता है, हालांकि आसपास के लोग भी जिनके पास किसी के फ़ोन का लॉक आदि एक्सेस हो, वो भी इस तरह की घटना कर सकते हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा अपने सोशल एकाउंट्स का पासवर्ड किसी को न बताएं और समय-समय पर इसे चेंज करते रहें।