×

Moradabad: पुलिस ने किया फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंड़ाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार, विदेश से जुड़े तार

Moradabad: पुलिस ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पदार्फाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।

Sudhir Goyal
Published on: 11 July 2022 7:30 AM IST
Moradabad Crime News
X

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के 2 आरोपी गिरफ्तार। 

Moradabad: अगर आपके फोन पर विदेश से कोई कॉल आ रही है लेकिन नंबर लोकल दिखा रहा हो तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। टेलीकॉम इंडस्ट्री में यह नए तरह का अपराध है जो दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। इसे सिम बॉक्स फ्रॉड कहा जाता है। इस तरह के हो रहे फ्रॉड से ऑपरेटर्स और सरकारों को न केवल अरबों का चूना लग रहा है. बल्कि देश की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है।

एक ऐसे ही रैकेट का पदार्फाश कर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। यूपी में बैठकर एशिया, यूरोप और अफ्रीका आदि देशों में सिम बॉक्स के जरिए इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट करने वाले कदीम और महराज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 31 सिम, 32 एंटीना, दो लैपटॉप, दो फाइबर बॉक्स, वाईफाई सिस्टम, पावर केबिल, नेटवर्किंग केबिल और जेटकिंग कोर्स की किताब के अलावा तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों के पाकिस्तान से संबंधों की जांच कर रही है।

ये है पूरा मामला

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया (SP City Akhilesh Bhadauria) व सीओ सिविल लाइन आशुतोष तिवारी (CO Civil Line Ashutosh Tiwari) ने बताया कि थाना मोला (Thana Police) पुलिस को सूचना मिली थी कि आरटीओ ऑफिस (RTO Office) के पास चौकी टीपी नगर इलाके की गली में कुछ लोगों की हरकतें संदिग्ध नजर आ रही हैं। खबर दी गई थी कि पुलिस मकान में दबिश देकर छानबीन करें तो आपराधिक गतिविधियों का खुलासा हो सकता हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खटखटाया तो अंदर मौजूद व्यक्ति ने पुलिस को देखते ही दरवाजा बंद करने का प्रयास किया। पुलिस टीम धक्का देकर अंदर घुसी मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गई। मकान की इस मंजिल पर मिनी टेलीफोन एक्सचेंज चल रहा था जिसके लिए कई जगह लाइट व एंटीने लगे हुए थे।


पुलिस अफसरों ने बताया कि पकड़ा गया कदीम मार्च के महीने में सऊदी अरब में एसी का काम करने गया था। जहां उसकी मुलाकात अन्य एक व्यक्ति से हुई और उसने कदीम को 20 हजार की सैलरी पर मुरादाबाद भेज दिया। कदीम ने इस काम में अपने भाई महराज को भी शामिल कर लिया।

पकड़े गए आरोपी विदेशों में करते थे संपर्कः एसपी सिटी

एसपी सिटी ने बताया इनकी सूचना देश की खुफिया एजेंसियों के साथ आईबी को व पुलिस के आला अधिकारियों को दे दी गई है। एक्सचेंज पर दुबई, सऊदी अरब और कतर के कॉल आ रहे थे। विदेशी कॉल को सिम बॉक्स के जरिए ट्रांसफर कर बात कराई जाती थी। विदेश से बात करने वाले को भारत के अंदर कॉल करने का जो रेट होता था, उतने पैसे ही देने पड़ते थे। इससे सबसे ज्यादा नुकसान भारत संचार मंत्रालय को हो रहा था। जिन कॉल को ट्रांसफर किया जाता था उनके बारे कोई रिकार्ड नहीं होता। फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर देश को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के साथ इसे देश की सुरक्षा को खतरा माना गया है। इस तरह से देश के बाहर से आने वाली कॉल का कोई रिकार्ड नहीं रखा जाता। फोन पर होने वाली बातचीत लोकल कॉल होने के कारण एजेंसियों की नजर से बच जाती है और इसे सुना नहीं जाता।

पूछताछ के आधार पर की जा रही जांच: पुलिस अफसर

ऐसे में खुफिया जानकारी से लेकर तमाम बातें दूसरों तक पहुंचाई जाने की आशंका जताई गई है। सिम बॉक्स में एक साथ कई सिम लगाए जा सकते हैं। जिस तरह मोबाइल में एक और दो सिम लगाकर बात की जा सकती है। उसी तरह से सिम बॉक्स में एक साथ 32 से 64 सिम का प्रयोग किया जा सकता है। इन्हीं सिम बॉक्स के जरिए इंटरनेशनल वाइस कॉल को लोकल सिम में ट्रांसफर कर लोगों से सीधे बात करने की सुविधा दी है। पुलिस जानकारी कर रही है कि सिम कहां से रिचार्ज कराए गए। इसके लिए यूपीआई और दीगर मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल हुआ तथा किसी स्टोर पर पैसा देकर रिचार्ज कराया गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि अभी पूछताछ के आधार पर जांच की जा रही है। खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को भी इनसे पूछताछ करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story