×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad : दबंगों ने सरेआम पति-पत्नी को तमंचे की बट से पीटा, Viral Video पर पुलिस एक्शन

Moradabad News: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में दबंगो ने सरेआम पति पत्नी को लात घुसो और तमंचे की बटो से पीट दिया, पीड़ित पति पत्नी के अनुसार पीटने वाले उसके रिश्तेदार है। ज़मीनी विवाद के चलते मारपीट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 13 Sept 2022 1:20 PM IST
moradabad news
X

पति-पत्नी के साथ मारपीट करते दबंग 

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में दबंगो ने सरेआम पति पत्नी को लात घुसो और तमंचे की बटो से पीट दिया, पीड़ित पति पत्नी के अनुसार पीटने वाले उसके रिश्तेदार ही है। ज़मीनी विवाद के चलते मारपीट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस में देखा जा सकता है, कि खुलेआम तमंचा लहराते हुए उसकी बट से दंपति को मारपीट करके चलते बने है, पुलिस ने पिटाई के शिकार पति पत्नी को मेडिकल के लिए भेजा दिया और कार्यवाही की भी बात कही हैं ।

दरअसल यह घटना मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर की है जहा बैंक कॉलोनी निवासी दंपत्ति को 12 सितंबर की सुबह करीब 11:00 बजे कुछ दबंगों ने आकर मारना शुरू कर दिया ,दंपत्ति की तहरीर के अनुसार उनकी चाची से उनका जमीनी विवाद चल रहा है जिसके चलते चाची के आदेश पर 3 दबंगों ने आकर दंपत्ति से मारपीट की और तमंचे की बटों से गिरा गिरा कर मारा जोकि वीडियो में भी देखा जा सकता है। सपुलिस का इस संदर्भ में कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर मेडिकल के लिए भेजा गया है और वीडियो में जो तमंचा दिख रहा है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जो अभी तक की जानकारी है उसमें यह बात पता चली है कि पारिवारिक विवाद है संपत्ति को लेकर के हिमांशु नाम का लड़का और उसकी पत्नी उसी मकान में रहते हैं और उसी मकान में स्थित चार सी रहती है यह जो मारने वाला है सुधीर जिसके हाथ में तमंचा दिख रहा है यह चाची की तरफ से हैं जो हिमांशु की चाची हैं और दूसरी तरफ हिमांशु और उसकी पत्नी है वीडियो मैंने देखी है। वीडियो फुटेज के आधार पर मेडिकल के लिए भेजा गया है मेडिकल के आधार पर और जो उसके हाथ में तमंचा दिख रहा है सभी चीजों को आधार बनाकर बहुत ही प्रभावी अच्छी कार्रवाई की जाएगी और जो भी कानून संबंधित कार्रवाई है संपत्ति को लेकर विवाद है पुराना जमीनी विवाद है। - अनूप कुमार सिंह सीओ सिविल लाइंस



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story