×

Moradabad News: तहरीर देकर लौट रहे परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Moradabad News: प्रथम पक्ष तहरीर देकर मुंडापांडे थाने से वापस घर के लिए आ रहे थे तभी रास्ते में दबंग परिवार ने रोक कर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की ।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 2 Jan 2023 8:55 AM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Image: social Media)

Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना क्षेत्र मुंडापांडे में लगने वाली ग्राम पंचायत बड़ की मंडीयों में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। प्रथम पक्ष तहरीर देकर मुंडापांडे थाने से वापस घर के लिए आ रहे थे तभी रास्ते में दबंग परिवार ने रोक कर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की।

महिलाओं का कहना है कि घर में घुसकर डाक्टर मुज़फ्फर और डॉक्टर मुज़फ्फर के तीनों बेटे सद्दाम और कुरैशी सब ने मिलकर मारपीट की थी। जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों पक्षों ने मुंडापांडे थाने में तहरीर दी है। मुंडापांडे थाना प्रभारी आरपी सिंह का कहना है कि दोनों तहरीर की जांच की जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाए जाएगा उसके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि पूरा मामला बड़ की मंडियों का है। दोनों पक्षों ने थाना मुंडा पांडे में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। मोहम्मद सैफी का बस इतना कसूर है कि डॉक्टर साहब मेरी तबियत ठीक नही हुई 7 महीनों से मैं आपकी दवाई कर रहा हूँ। सारा परहेज़ मैने किया जो भी आपने मुझको बताया था। अब मेरी तबियत सही नही हुई तो आप मेरे रुपये वापस कर दीजिए। डाक्टर साहब की नीयत खराब हो गई और डॉक्टर मुज़फ्फर रुपये वापस करना नही चाहते। थाना इंचार्ज साहब ने दोनों से तहरीर ले ली है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story