TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुस्लिम डॉक्टर को RSS प्रेम दिखाना पड़ा भारी, हत्या करने पर मिलेगा एक लाख रूपये, जारी हुआ फतवा

Moradabad News: एक मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ मस्जिदों से फतवा जारी किया गया है, वो भी केवल RSS के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा करने के लिए।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 5 April 2022 9:05 PM IST
मुस्लिम डॉक्टर को RSS प्रेम दिखाना पड़ा भारी, कट्टरपंथियों ने निकाला फतवा, हत्या करने पर मिलेगा एक लाख रूपये
X

डॉ मोहम्मद निजाम भारती (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Moradabad News: मुरादाबाद के एक मुस्लिम डॉक्टर को आरएसएस के प्रति अपना प्रेम सार्वजनिक रूप से जाहिर करना अब महंगा पड़ रहा है। मुरादाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा करने वाले डॉ मोहम्मद निजाम भारती (Dr. Mohammed Nizam Bharti) को ये नहीं पता था कि उनका ये कदम उनकी जान के लिए खतरा तक बन जाएगा। दरअसल, डॉ भारती के इस कदम से मुस्लिम कट्टरपंथी इतने बौखला गए कि उन्होंने उनके खिलाफ मस्जिदों से फतवा (Fatwa) जारी करवा दिया। वे यहीं नहीं रूके उन्होंने डॉ मोहम्मद निजाम भारती को मारने वाले शख्स को एक लाख रूपये बतौर इनाम देने का ऐलान भी कर दिया है।

मामला मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र (Mainather Thana Chetra) के महमूदपुर गांव (Mohammadpur Gaon) का है। जहां बीते 2 अप्रैल को आरएसएस का पथ संचलन निकाला गया था। इस दौरान गांव के निवासी डॉ मोहम्मद निजाम भारती ने संघ के पथसंचलन पर फूलों की बारिश की थी। पथसंचलन में शामिल लोगों का उन्होंने माला पहनाकर स्वागत किया था। उनका ये काम गांव के ही हाफिज इमरान वारसी के गले नहीं उतरा। उसने डॉक्टर भारती के खिलाफ गांव की मस्जिद से फतवा जारी करवाकर गांव से उनका सामूहिक बहिष्कार करने का आदेश निकलवा दिया। साथ ही डॉक्टर भारती को मौत के घाट उतारने वाले को एक लाख का इनाम देने की बात भी कही है।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित डॉक्टर मोहम्मद निजाम भारती ने कहा कि जगह-जगह पर्च बांटकर हमसे संबंध न रखने की अपील की गई है। फतवा जारी होने के बाद मुस्लिम समाज के लोग मुझसे दूरियां बनाने लगे हैं। जिससे मेरा काम पूरी तरह चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि मुझे मारने और गांव से खदेड़ने पर इनाम घोषित किया गया है। उनके मस्जिदों में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

डॉ भारती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी हाफिज इमरान वारसी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर निजाम भारती की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आऱोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीड़ित डॉक्टर बोले फतवे से डरा हूं

पीड़ित डॉक्टर मोहम्मद निजाम भारती ने कहा कि वे बीजेपी से जुड़े रहे हैं। संघ के पथसंचलन पर पुष्प वर्षा करना उनके व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हिस्सा है। इसमें किसी और को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। आरोपी इमरान ने उनके खिलाफ लोगों को उकसाया। डॉ भारती ने कहा कि उनकी हत्या के आदेश को लेकर वे डरे हुए हैं।

बता दें कि ये कोई नया मामला नहीं है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दूसरी जीत के बाद से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें मुस्लिस समाज का कोई व्यक्ति अगर बीजेपी या सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन करता है तो उसे समाज के ही कट्टरपंथियों से कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ रही है। कई बार तो ये विवाद हिंसा तक पहुंचा जाता है। कुशीनगर जिले के बाबर का मामला इसका उदाहरण है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story