×

Moradabad Love Jihad: नाम बदलकर विधवा से की दोस्ती, बाद में धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

UP Latest News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां एक दूसरे मजहब के युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।

Shahnawaz
Written By Shahnawaz
Published on: 23 May 2022 10:56 AM IST
Love Jihad
X

लव जिहाद (प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार : सोशल मीडिया)

Moradabad News : सरकार द्वारा सख्ती के बाद भी प्रदेश में लव जिहाद के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से सामने आया है। मुरादाबाद लव जिहाद मामले में पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर दूसरे मजहब के युवक को गिरफ्तार किया है। हिंदू संगठनों द्वारा इस मामले में आरोप लगाया गया कि एक दूसरे मजहब के युवक ने नाम बदलकर युवती के साथ प्रेम प्रसंग किया मगर युवती को यह बात पता चलने के बाद उसने युवक को कंपनी बाग के पास मिलने को बुलाया। जहां पुलिस पहले ही आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए तैयार थी, युवक के आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

मुरादाबाद लव जिहाद मामला जनपद के थाना कटघर क्षेत्र से सामने आया है। जहां जहां कर्बला कर्बला निवासी असलम नाम के युवक ने गोविंद नगर इलाके में रहने वाली एक विधवा युवती से अपना नाम राजू बता कर उससे दोस्ती की। युवक पर आरोप है कि उसने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ खूब सैर सपाटे किए मगर जब विधवा महिला ने शादी का दबाव बनाया तो राजू की सच्चाई सामने आई पता चला कि राजू तो असलम है।

युवक असलम पर आरोप है कि उसने अपना असली नाम बताते हुए विधवा युवती धर्म परिवर्तन के लिए कहा। हालांकि युवती ने इस सच्चाई के सामने आते ही हिंदू संगठनों को इस पूरे मामले के बारे में बताया जिसके बाद क्षेत्र के हिंदू संगठनों युवक को धर दबोचा ने के लिए पुलिस की मदद से एक प्लान बनाया। बीती शाम युवती ने युवक को मिलने के बहाने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कंपनी बाग बुलाया। मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच आरपी सिंह, एडिशनल एसएचओ अभय राज सिंह, सब इंस्पेक्टर ब्रज किशोर कम्पनी बाग पहुंच गए और असलम को गिरफ्तार कर लिया।

युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

थाना सिविल लाइन में युवती ने असलम के खिलाफ दुष्कर्म करने की एफआईआर दर्ज कराई है। इस तरह के प्रेम प्रसंग को हिंदूवादी संगठन आज तक कहते आए है कि ये मुस्लिम समाज की सोची समझी चाल है, ऐसा करने के लिए मस्जिदों से युवकों को खर्चा भी दिया जाता है और अब तो पीएफआई नाम की संस्था ऐसे युवकों को तैयार करने में लगी है जो हिंदू लड़की को नाम बदल कर अपने जाल में फंसा कर बाद में ये लोग लड़की का भी धर्म परिवर्तन करा देते है। अब गिरफ्तार युवक से पुलिस और अन्य एजेंसीज गहनता से पूछताछ कर रही है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story