TRENDING TAGS :
Moradabad Nagar Nigam Ward No.68: मुरादाबाद नगर निगम वार्ड संख्या 68 के पार्षद मोहमद नदीम, विधायकी का पार्टी ने मौका दिया तो जरूर लड़ूंगा
Moradabad Nagar Nigam Ward No.68: उत्तरप्रदेश सरकार की जो मंशा है कि गड्ढा मुक्त वार्ड हो। ये मेरा वार्ड है क्योंकि में कार्यकारिणी का सदस्य भी हूं और महापौर के साथ भी अधिकतर रहता हूं।
Moradabad Nagar Nigam Ward No.68: मुरादाबाद नगर निगम वार्ड संख्या 68 के कांग्रेस पार्टी से पार्षद मो. नदीम कहते हैं कि मेरे क्षेत्र में हर धर्म हर क्षेत्र में कार्य हुआ है। उत्तरप्रदेश सरकार की जो मंशा है कि गड्ढा मुक्त वार्ड हो। ये मेरा वार्ड है क्योंकि में कार्यकारिणी का सदस्य भी हूं और महापौर के साथ भी अधिकतर रहता हूं। इस लिए मुझे काम कराने में कोई दिक्कत नहीं होती।
आजादी से पहले हमारे पुरखे कांग्रेस में थे पर चुनाव किसी ने नहीं लड़ा था परंतु कुछ वर्षो पहले जब हमने ज्यादती होती देखी समाजवादी सरकार में। एक दिल में कसक हुई और फिर हमारे क्षेत्रवासियों ने चुनाव लडने की बात भी कही तो हमने चुनाव भी लड़ा। मैं तीसरी बार का पार्षद हूं। सन 2006 से लगातार जीतता आ रहा हूं।
मैं हर बार अधिक से अधिक वोटों से जीत रहा हूं। मेरी दो बहने भी पार्षद हैं। ये हिंदुस्तान सोने की चिड़िया कहलाता है इसका झंडा तिरगा है, इसमें तीन रंग हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी देश के लिए बिना भेद भाव काम करें।
भारतीय कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और पार्टी भी हमारी देश की बात करती है। मैं पार्टी की टाइम लाइन पर कार्य करता हूं। ये राजनीतिक सीढ़ियां ही पार्षद और विधायक का रास्ता हैं। पब्लिक आदेश देती है और हम विधायक बनते हैं।
अभी छह माह पहले भी मुझे विधायक का टिकट मिला था परंतु अचानक पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया और फिर भी इसे अपने पार्टी के उच्च अधिकारियों का आदेश मान कर चुनाव लड़ाया।नदीम ने कहा आगे अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो मैं विधायक बन कर अपने क्षेत्र में कार्य करता रहूंगा और जिस जनता ने मुझे ऊंचाई पर पहुंचाया है। मैं उस जनता के लिए हर संभव सहूलियतों को पहुंचाऊंगा। अभी मैं दोबारा पार्षदी लड़ूंगा फिर 2027 में पार्टी से फिर विधायकी के लिए टिकट मांगूंगा और पार्टी ने टिकट दिया तो लडूंगा भी।
नदीम कहते हैं जनता की बात को उच्च अधिकारियों और सरकार तक पहुंचने का काम जनप्रतिनिधि का होता है। जनता अपने घर बैठे और जनता की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि अधिकारियों तक पहुंचाए और समाधान कराए ये मेरा उदहारण है।
मैं देहाती स्टाइल में राजनीति करता हूं। सब समाज और सर्व धर्म का वोट मुझे मिलता है। मैने अपने वार्ड में आने वाले हर धार्मिक स्थल पर सफाई और लाइट की व्यवस्था सबसे पहले कराई।
उसके बाद धार्मिक स्थलों पर पानी और अगंतुकों की समस्याएं सुनकर हल कराया। मैं अपने क्षेत्र की जनता के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रतिदिन अपने कार्यालय पर मिलता हूं। मेरे घर के नीचे ही मेरा कार्यालय है।