×

Moradabad News: यूपी को कई भागों में बांटने की चर्चा, कैबिनेट मंत्री ने बताया सच

भूपेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश को कई भागों में बांटने को लेकर सोशल मीडिया पर विशेष रूप से चल रही बहस के बारे में कहा कि "इस तरीके की कोई भी चर्चा अभी उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर से नहीं है।

Newstrack          -         Network
Published on: 13 Jun 2021 7:45 PM IST
Moradabad News: यूपी को कई भागों में बांटने की चर्चा, कैबिनेट मंत्री ने बताया सच
X

Moradabad News: उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों चर्चा में है। कहा जा रहा है कि सूबे के नेतृत्व को लेकर आलाकमान कोई बड़ा फैसला कर सकता है। ऐसे में कयासों का दौर भी जारी है। कुछ दिनों पहले एक मीडिया चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि केंद्र यूपी को दो से तीन हिस्सों में विभाजित करने का योजना बना रही है। इस मुद्दे पर जब उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी से बात हुई तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ और ही कहा।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी से जब ये पूछा गया कि उत्तर प्रदेश को दो या तीन हिस्सों में बांटने की क्या योजना है? भूपेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश को कई भागों में बांटने को लेकर सोशल मीडिया पर विशेष रूप से चल रही बहस के बारे में कहा कि "इस तरीके की कोई भी चर्चा अभी उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर से नहीं है। जिसकी चर्चा आप लोगों ने की है।

उत्तर प्रदेश के विभाजन की कोई भी कार्य योजना नहीं

आगे उन्होंने कहा कि "उत्तर प्रदेश के विभाजन की कोई भी कार्य योजना संज्ञान में नहीं है, इस तरीके का कोई भी विचार सरकार के विचाराधीन है, इस तरीके की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है" मीडिया पर काफी सारी अफ़वाहें भी चलती हैं उसमें सच्चाई क्या है, इस तरीके की कोई भी चर्चा अभी उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर से नहीं है।

वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर में दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश को दो या तीन हिस्सों में बांटने पर विचार हो रहा है। पूर्वांचल को एक अलग अलग राज्य बनाने पर मंथन किया जा रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले विभाजन पर मंथन हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की मीटिंग में इस मुद्दे पर सहमति बनने की चर्चा है। सीएम योगी की राष्ट्रपति के साथ भी मीटिंग होनेवाली है।

आगे दावा किया गया है कि इसी संदर्भ में एके शर्मा की यूपी में तैनाती की गई है। जानकार सूत्रों ने बताया कि अगर पूर्वांचल बना तो योगी का घर गोरखपुर भी नए राज्य में आएगा। इसके साथ ही अयोध्या, काशी और मथुरा भी अलग-अलग राज्यों में आ जाएंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story