Moradabad: मामूली कहासूनी के बाद शादी हॉल में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल

Moradabad: जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के अय्यूबी शादी हॉल में लात घूसे और बेल्टों से जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की वायरल वीडियो हो रहा है।

Sudhir Goyal
Report Sudhir GoyalPublished By Deepak Kumar
Published on: 16 May 2022 1:21 PM GMT
Moradabad News
X

शादी हॉल में मारपीट।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Moradabad: जनपद के कटघर थाना क्षेत्र (Katghar police station area) के अय्यूबी शादी हॉल में लात घूसे और बेल्टों से जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की वायरल वीडियो (Video viral of marriage hall fight) हो रहा है। वहीं, वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है। पुलिस समय पर पहुंचती तो हमारी पिटाई नहीं होती और नहीं झगड़ा होता। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र (Katghar police station area) अय्यूब शादी घर में शादी का खाना खिलाया जा रहा था। वहीं, खाना खिला रहे लड़की पक्ष के लोगों से उसके पक्ष के लोगों की खाना गर्म निकालने पर कहासुनी हो गई। धीरे धीरे कहासुनी डट कर मार-पीट में बदल गई और शादी हॉल में दोनों पक्षों के बीच जम कर लात घूसे चल पड़े।

देखें मोरादाबाद का वीडियो...

112 नंबर पर कई बार की कॉल

112 नंबर पर कई बार कॉल करने के बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर लड़की पक्ष के लोगों ने वीडियो वायरल कर दिया, जो शहर में आग तरह फैल रहा है। अय्यूब शादी घर के आस-पास के लोगों ने बताया कि मामला शनिवार की शाम का है।

आरोपियों के खिलाफ होगी उचित कार्रवाई

इस वीडियो वायरल (Video viral of marriage hall fight) के बारे में पुलिस का कहना है कि इस वीडियो के बारे में जांच कर रहे हैं। हमारे पास कोई भी पक्ष अपनी शिकायत लेकर आता है तो हम उसकी पूरी मदद करेंगे और हम लोग खुद भी इस वीडियो का संज्ञान लेकर जानकारी कर रहे हे। साथ में कहा कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story