×

Moradabad: सपा नेता के परिवार पर ताबड़तोड़ एक्शन, एएमएनए को धमकाने का है आरोप

Moradabad News: सिविल लाइंस थाने में एएमएनए को धमकाने व अभद्रता करने के आरोप में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर यूसुफ मलिक के एक और भाई आसिफ मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।

Sudhir Goyal
Report Sudhir GoyalPublished By Deepak Kumar
Published on: 8 April 2022 10:58 PM IST
Moradabad News Today
X

सपा नेता यूसुफ मालिक। (Social Media) 

Moradabad News: बकाया वसूली में जुटी नगर निगम की टीम द्वारा समधी के मकान को सील करने को लेकर हुए सपा नेता यूसुफ मलिक (SP leader Yusuf Malik) ने अपर नगरायुक्त से कथित तौर पर गाली-गलौच व धमकाने के आरोप है। सिविल लाइंस थाने में एएमएनए को धमकाने व अभद्रता करने के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर यूसुफ मलिक (SP leader Yusuf Malik) के एक और भाई आसिफ मलिक (brother asif malik) को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

मलिक की बेटी का मकान सील

नगर निगम (Municipal council) में गृहकर व व्यवसायिक कर वसूली के लिए चले अभियान की कमान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह (Additional Municipal Commissioner Anil Kumar Singh) के हाथ थी। बीती 26 मार्च को टीम ने सपा नेता यूसुफ मलिक (SP leader Yusuf Malik) की पुत्री का शिवपुरी स्थित ससुराल का मकान बकाया राशि नहीं जमा करने पर सील कर दिया था।


अपर नगरायुक्त ने यूसुफ मलिक पर लगाए आरोप

इसी मुद्दे पर यूसुफ मलिक (SP leader Yusuf Malik) ने अपर नगर आयुक्त से टेलीफोन से वार्ता की थी। अपर नगरायुक्त का आरोप है कि यूसुफ मलिक (SP leader Yusuf Malik) ने उनसे तत्काल सील खोलने को कहते हुए धमकाया और कहा कि मैं गैंगस्टर रह चुका हूं और मर्डर भी कर चुका हूं। उन्होंने आजम खां का नजदीकी बताते हुए भी धमकाया तथा कहा कि मकान की सील नहीं खुली तो सबको देख लूंगा। अपर नगरायुक्त की तरफ से सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसी मुकदमे के आधार पर पुलिस ने पहले यूनुस मलिक (SP leader Yusuf Malik) को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को आसिफ मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की तफ्तीश में आरिफ मलिक का नाम भी सामने आया: एएसपी

एएसपी सागर जैन (ASP Sagar Jain) ने बताया कि 26 मार्च को दर्ज हुई रिपोर्ट के आधार पर तफ्तीश में आरिफ मलिक का नाम भी सामने आया था। अपर नगर आयुक्त के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर मोहम्मद आसिफ पुत्र अख्तर अली निवासी हरथला को गिरफ्तार करके सीजेएम कोर्ट (CGM Court) में पेश किया गया था। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक तीन भाइयों पर कार्रवाई हो चुकी है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। याद रहे कि यूसुफ मलिक के दामाद ने सील लगाने पर पत्नी के मकान के अंदर बंद हो जाने का आरोप लगाया। जवाब में निगम की टीम ने सील तोड़कर युवती को घर के अंदर दाखिल कराने का आरोप लगाते हुए दामाद दानियाल समेत परिवार के सदस्यों पर कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और दानियाल को गिरफ्तार भी कर लिया था।

यूसुफ मलिक ने रामपुर की अदालत में किया समपर्ण

एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यूसुफ मलिक पर पुराने केस के आधार पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी आनन-फानन में घोषित कर दिया था। यूसुफ मलिक ने रामपुर की अदालत में समपर्ण कर दिया था, जिसे आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story